ऑनलाइन डेटिंग ऐप से कई लोगों के साथ धोखाधड़ी हो चुकी है। अब एक पत्रकार के साथ भी दिल्ली में डेट के दौरान स्कैम हो गया है। पत्रकार ने पोस्ट कर अपना अनुभव साझा किया तो कई लोगों ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की बात स्वीकार की है। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल हो रहा है और लोग पुलिस से इस दिशा में कठोर कदम उठाने की मांग कर रहे है।

अर्चित गुप्ता नाम के पत्रकार ने X पर पोस्ट लिखकर बताया गया कि उसे एक डेटिंग ऐप से एक लड़की का मैसेज आया। लड़की ने राजौरी गार्डेन स्थित एक बार में मिलने के लिए बुलाया। अर्चित लड़की से मिलने गए तो पानी की बोतल, बीयर, वोडका समेत रेड बुल आर्डर किया, जिसका बिल 15 हजार से भी अधिक आया।

बिल पेमेंट के वक्त जब अर्चित ने अपना कार्ड दिया तो मशीन में खराबी की बात कहकर चार बार उनके कार्ड को स्कैन किया गया। इसके बाद जब वह बिल वहीं पास में छोड़कर टॉयलेट के लिए गए तो बिल भी गायब हो गया। वहीं लड़की यह कहकर जल्दी से वहां से निकलने की बात कहने लगी कि उसका भाई उसे लेने आ रहा है। अर्चित वहां से निकल गए लेकिन जब वह घर पहुंचे तो उन्हें इस फ्रॉड के बारे में जानकारी मिली।

आर्चित ने पोस्ट में लिखा कि घर पहुंचकर उन्होंने लड़की से संपर्क करने की कोशिश की तो उससे संपर्क नहीं हो पाया। अर्चित ने कहा कि इससे जो भी पैसे गए तो गए लेकिन वे मानसिक और इमोशनल परेशान हुए हैं। उन्होंने बताया कि यह एक बड़ा रैकेट काम कर रहा है, जिसमें लड़कियों को इस बात के लिए रखा गया है, जो लड़कों को डेट के बहाने बार में लेकर जाती हैं और फिर उनसे जबरदस्ती बिल के नाम पर अच्छा पैसा वसूला जाता है।

सोशल मीडिया पर अर्चित का यह पोस्ट वायरल हो रहा है और तमाम लोग इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि उनके साथ भी इसी तरह का फ्रॉड हुआ है। अर्चित ने सवाल उठाया कि दिल्ली पुलिस आखिर क्या कर रही है? राजौरी गार्डेन स्थित लगभग हर दूसरा बार और कैफे इस तरह के फ्रॉड को अंजाम दे रहा है। मैं इस मामले में पुलिस में एक शिकायत दर्ज दर्ज करवाऊंगा।

अब तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने ऑनलाइन डेटिंग एप्प के जरिए लड़कियों से मिलने जाने वालों को सावधान रहने के लिए कहा है।