चौंकाने वाला यह मामला उत्तर प्रदेश के चंदौली से सामने आया है जहां एक युवक थैली में सांप लेकर अस्पताल पहुंचा। अस्पताल में उस युवक को देखकर अफरातफरी मच गई। डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ में हड़कंप मच गया। पहले तो लोग उस युवक को मानसिक रूप से कमजोर समझने लगे, लेकिन जब पूरा मामला जाना तो हर कोई हैरान रह गया। यह तस्वीरें चंदौली मुख्यालय स्थित कमलापति जिला सयुंक्त अस्पताल की हैं।

सांप को अस्पताल लेकर क्यों पहुंचा फरहान?

दरअसल, बलुआ थाना क्षेत्र के नौगर गांव का निवासी फरहान प्लास्टिक की थैली में एक सांप लेकर अस्पताल पहुंचा। इस सांप ने कुछ ही देर पहले फरहान को काटा था। गुस्से में आकर फरहान ने इस सांप को जान से खत्म कर दिया। इसके बाद फरहान सांप को लेकर अस्पताल इसलिए पहुंचा ताकि डॉक्टर सांप की प्रजाति को देखकर उसका सही इलाज कर सकें।

2 करोड़ की गाड़ी से सिगरेट जलाने की कोशिश, लोग बोले- इससे महंगा लाइटर नहीं मिला; देखें वायरल वीडियो

फरहान को घर के आंगन में काट गया था सांप

जानकारी के मुताबिक, फरहान अपने घर के आंगन में जब टहल रहा था तो तभी उसे एक सांप ने काट लिया। इसके बाद फरहान ने गुस्से में आकर उस सांप को मार दिया। फिर उस मरे हुए सांप को लेकर वह अस्पताल पहुंचा ताकि डॉक्टरों को एंटी वेनम लगाने में आसानी हो और सांप की पहचान हो सके, लेकिन अस्पताल में सभी डॉक्टर्स और नर्स सांप को देखकर डर गए और सभी के होश उड़ गए।

क्या करना चाहिए सांप काटने के बाद?

सांप काटने की स्थिति में कुछ प्राथमिक उपचार होता है जिसे तुरंत अपनाना चाहिए। जिसे सांप काटे उस पर कभी अत्यधिक दबाव या फिर घबराहट में ना आने दें। सांप काटने के बाद उसे मारने की न सोचें क्योंकि अपने बचाव में सांप फिर से काट सकता है। जिस जगह सांप काटा है उस जगह को तुरंत दो जगह से बांध दें वहां से रक्त संचार रोकने की कोशिश करें। रोगी को पीठ के बल न लिटाए इससे वायुमार्ग में रुकावट हो सकती हैं।