आम के तमाम किस्मों के बारे में आपने सुना होगा। इसमें दशहरी, लंगड़ा, चौसा जैसे कई आम की प्रजातियां है। हालांकि इन आमों की कीमत अधिक से अधिक 100 रुपए किलो हो सकती है लेकिन इस खबर में हम आपको दुनिया के सबसे महंगे आम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके पौधे को एक शिक्षक ने अपने बगीचे में उगाया है।

ओडिशा में है दुनिया का सबसे महंगा आम

उड़ीसा के कालाहांडी जिले के कंदुलगुडा गांव के एक टीचर ने ‘मियाजाकी’ (Miyazaki) किस्म का आम उगाया है। इस आम का किस्म अपने आम में बेहद खास है। ANI के अनुसार इस आम की कीमत ढाई से तीन लाख रुपए प्रति किलो है। इस आम की कई खासियत बताई जाती है और कई बीमारियों में यह उपयोगी भी बताया जा रहा है।

आम की होगी जांच

धरमगढ़ में तैनात कालाहांडी के सहायक बागवानी निदेशक टंकाधर कालो ने बताया कि एक स्कूल टीचर हैदराबाद से अपने बागीचे में उगाने के लिए आम के कुछ पौधे लेकर आए थे। जिन पर फल लगा है और इनका टेस्ट, कलर और साइज सब कुछ जापान के खास किस्म के आम ‘मियाजाकी’ से मिलता-जुलता है। उन्होंने कहा कई अभी हम इस आम पर शोध करेंगे और अगर ये आम मियाज़ाकी आम निकलता है तो हम इसकी पैदावार को और बढ़ाएंगे।

सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘क्या यह सचमुच मियाज़ाकी है? हमारे पास एक पेड़ है जिसमें हर साल ऐसे ही आम लगते हैं। हम इसे सुंदरी आम कहते हैं। हम वर्षों से अपने पड़ोसियों को मुफ्त में वितरित कर रहे हैं।’ पंकज सिंह नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘अच्छी खबर है कि हमने यहां कोशिश की, बहुत जल्द भारत में बहुत से किसान इन किस्मों की खेती शुरू करेंगे और वह दिन दूर नहीं, जब यह बाजार में अन्य आमों की तरह बेचा जाएगा।’

एक अन्य ने लिखा, ‘इस आम की विदेशी में बड़ी मांग है और वहां इसकी कीमत 2.5 से 3 लाख रुपए प्रति किलो है। अगर खबर सच है तो भारत सरकार को इस आम की गुणवत्ता की जांच कराकर इसके उत्पादन को बढ़ावा देना चाहिए।’ एक यूजर ने लिखा, ‘यार सबसे बड़ी दिक्कत यही है कि आज इसको लगाओ तो दस साल का इंतजार करना पड़ेगा।’