अगर फोन को जिंदगी के सबसे अहम् चीजों में से एक कहा जाए तो शायद बिलकुल गलत नहीं होगा। फोन के दूर होते ही इंसान को बेचैनी होने लगती है। ब्राजील के एक व्यक्ति की इस वक्त खूब चर्चा हो रही है, जिसका iPhone 12 मैक्स टॉयलेट में गिरा तो शख्स ने सीवर में छलांग लगा दी, उसे फोन तो मिल गया लेकिन अंजाम वो जिन्दगी भर नहीं भूल पायेगा।
सीवर में घुस गया शख्स
ब्राजील में हिप-हॉप फेस्टिवल में शामिल होने के लिए ऑगस्टो फिगुएरेडो इस फेस्टिवल में शामिल होने के लिए गया था। जिसका फ़ोन अचानक टॉयलेट में गिर गया। टॉयलेट में गिरे फ़ोन को निकालने के लिए य्सने लोगों को 400 डॉलर देने की पेशकश की लेकिन कोई भी तैयार नहीं हुआ। इसके बाद युवक ने ही सीवर में छलांग लगा दी।
ऑगस्टो फिगुएरेडो ने कही यह बात
ऑगस्टो फिगुएरेडो ने बताया कि तमाम कोशिश के बाद उसने $1,100 का फोन ढूंढ लिया। हैरानी की बात तो यह थी कि वह फोन सीवर में गिरने के बाद भी काम कर रहा था। ऑगस्टो फिगुएरेडो को अपना फ़ोन तो मिल गया लेकिन बाद में वह खुद बीमार पड़ गया, उसे चोट लगी थी और इन्फेक्शन हो गया था।
सीवर में कूदने के दौरान ऑगस्टो चोटिल भी हो गया। वह बीमार भी पड़ गए, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा। वह कई घंटों तक डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया था। उसके पैरों में टांके लगाए गये हैं और टिटनेस का इंजेक्शन लगाना पड़ा है। हालांकि उसी जान बच गई।
खबरों के अनुसार, बिना किसी सुरक्षा के सीवर में उतरने से इस व्यक्ति की मौत भी हो सकती थी लेकिन उसका फोन भी बच गया और उसकी जान भी बच गई। ऑगस्टो ने कहा कि उसके परिवार को कभी उम्मीद नहीं थी कि वह सीवर में कूद सकता है लेकिन फ़ोन के लिए उसने ऐसा किया।