सोशल मीडिया पर आये दिन कई तरह की स्टोरी वायरल होती रहती है। कभी एक महिला के दो पति होने की बात सामने आती है तो कभी पता चलता है कि दो पति किसी एक महिला के साथ रह रहे हैं लेकिन इस समय जो कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही। उसे पढ़कर तो आप चौंक ही जायेंगे। दरअसल, ब्राजील का रहने वाला एक शख्स एक-दो पत्नियों के साथ नहीं बल्कि 6 पत्नियों के साथ रह रहा है।

6 पत्नियों के साथ रह रहा है यह शख्स

डेली स्टार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रजील के रहने वाले आर्थर ने पहले 9 महिलाओं के साथ एक मंडप में शादी की थी। कुछ दिन बाद खबर आई की उन्होंने इनमें से 4 महिलाओं को तलाक दे दिया है, दोबारा उन्होंने 1 महिला से शादी की। ऐसे में 6 पत्नी होने के बाद आर्थर सबके साथ एक बिस्तर पर सोना चाहता था लेकिन बेड छोटा पड़ रहा था।

ब्राजील के आर्थर ने खरीदा इतना बड़ा बेड

आर्थर अपनी हर पत्नी को बराबर प्यार देना चाहता है। आर्थर कहना है कि अगर वह किसी के साथ रहता है तो उसे लगता है कि वह और सब के साथ सही नहीं कर रहा है। ऐसे में वह सभी के साथ सोना बझी चाहता था लेकिन उसका बेड छोटा होने के कारण वह ऐसा नहीं कर पा रहा है। इस दिक्क्त से बचने के लिए आर्थर ने बीस फ़ीट का पलंग बनवाया है।

80 लाख में बनवा लाया बड़ा सा बिस्तर

मिली जानकारी के मुताबिक, आर्थर द्वारा बनवाये गए बिस्तर की कीमत करीब 80 लाख रुपये है। इस पर आर्थर ने कहा,’उसे डर था कि कहीं उसकी किसी पत्नी को ये ना लगे कि वो किसी एक से ज्यादा प्यार करता है। इस वजह से उसने सबके साथ सोने की के लिए ये बिस्तर बनवाया है। ऐसा करने से मुझे अपनी किसी भी पत्नी से दूर नहीं सोना पड़ेगा।

इस बेड के बारे में जानकारी देते हुए आर्थर ने बताया कि इसे बनाने में लगभग 15 महीने का समय लगा। इसको बनाने के लिए 12 मजदूर लगे हुए थे। पलंग टूटे नहीं इसके लिए पलंग में करीब साढ़े नौ सौ स्क्रू लगाए गए हैं। इतने लोगों के सोने से बेड जल्दी ही न खराब ही जाये, इसका ध्यान देते हुए बिस्तर को तैयार किया गया है। आर्थर ने आगे यह भी कहा कि पुराना बेड छोटा होने के कारण मेरी किसी पत्नी को सोफे पर भी सोना पड़ जाता था लेकिन नया बेड बन जाने से यह समस्या खत्म ही जाएगी।