पड़ोसी से बदला लेने के लिए चीन के एक शख्स ने ऐसा काम किया कि उसे कोर्ट ने कई महीने की सजा सुना दी। दरअसल, चीन के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी से बदला लेने के लिए मानवता को ताक पर रखकर पड़ोसी के फार्म में घुसकर 1,100 मुर्गियों को मार दिया। चीन में हुई इस घटना अपने लोगों को चौंका दिया है।
गु और पड़ोसी के बीच हुआ था विवाद
‘द न्यूयार्क’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गु नाम के एक व्यक्ति का उसके पड़ोसी के साथ किसी बात पर विवाद हुआ था। दरअसल, गु के पड़ोसी ने बिना पूछे उसके पेड़ काट लिए थे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और बात काफी आगे तक बढ़ गई थी। इस घटना के बाद ही गु ने अपने पड़ोसी से बदला लेने की बात सोच लिया था।
गु ने मार दी पड़ोसी की मुर्गियां
बदला लेने के मकसद से गु पड़ोसी के पॉल्ट्री फ़ार्म में घुस गया, जिसके लिए उसने रात का समय चुना। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अंधेरे में गु टॉर्च लेकर गया था। टॉर्च की रोशनी की वजह से वहां मुर्गियां यहां से वहां भागने लगीं। पॉल्ट्री फ़ार्म में हुई भगदड़ में कई मुर्गियों एक दूसरे से कुचल कर मर गईं। इस घटना के बाद पड़ोसी ने गु के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी।
इस मामले में पुलिस ने गु को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें अपने पड़ोसी को मरी हुई मुर्गियों की कीमत देने को कहा। गु ने तब जाकर अपने पड़ोसी को 35,734 रुपये का भुगतान किया। अपने साथ हुई इस घटना से गु बहुत गुस्से में था और उसने फिर से बदला लेने की ठान ली। जिसके बाद गु ने पड़ोसी के पॉल्ट्री फ़ार्म में जाकर उसने 640 मुर्गियों को मार डाला। गौरतलब है कि एक अनुमान के मुताबिक इन मुर्गियों की कीमत करीब 1,64,855 रुपये थी।
कोर्ट ने सुनाई सजा
इस मामले में हेंगयांग काउंटी की एक अदालत ने गु को जानबूझ कर अपने पड़ोसी की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए दोषी पाया। अदालत ने गू को छह महीने की जेल की सजा सुनाई। यहां पर आपको यह भी बता दें कि अदालत ने इस मामले में सिर्फ 6 महीने की सजा इसलिए सुनाई क्योंकि गु ने अपने गुनाहों को कुबूल कर लिया था और उन्हें इस सब का पश्चाताप है।