Emotional Viral Video: दिवाली का त्योहार खुशियां बांटने का पर्व है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो इस त्योहार की असली भावना को बखूबी दर्शाता है। इस वीडियो में एक शख्स का मानवता और दया से भरा छोटा-सा कदम लाखों लोगों के दिल छू रहा है।

डिलीवरी पार्टनर को गिफ्ट किया मिठाई

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति दिवाली के दिन अलग-अलग क्विक कॉमर्स ऐप्स (जैसे Zepto, Swiggy, Blinkit, Instamart आदि) से मिठाई ऑर्डर करता है। लेकिन असली ट्विस्ट तब आता है जब मिठाई की डिलीवरी करने वाला व्यक्ति घर पहुंचता है — और ऑर्डर लेने के बजाय वही मिठाई उसे गिफ्ट में वापस दे दी जाती है।

बड़े खतरनाक लोग हैं यार… गुलेल में लक्ष्मी बम फंसाया और दिया उछाल, हवा में जाकर फटा पटाखा, Viral Video पर यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट

वीडियो में डिलीवरी एजेंट्स के चेहरों पर आने वाली मुस्कान और हैरानी देखने लायक है। यह छोटा सा गिफ्ट उनके लिए एक बड़ा सरप्राइज साबित होता है। सोशल मीडिया पर इस क्लिप को अब तक लाखों बार देखा और हजारों बार शेयर किया जा चुका है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

यूजर्स इस पहल की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा — “यह होती है असली दिवाली, जब हम दूसरों की खुशी में अपनी खुशी ढूंढते हैं।” दूसरे ने कहा — “इस वीडियो ने दिखा दिया कि इंसानियत आज भी जिंदा है।”

सरकारी स्कूल की छात्राओं ने क्लास में किया इतना प्यारा डांस, Viral Video देख यूजर्स बोले – टैलेंट पैसों की मोहताज नहीं होती

कई लोगों ने यह भी कहा कि अक्सर हम दिवाली पर दोस्तों और रिश्तेदारों को तो गिफ्ट देते हैं, लेकिन उन लोगों को भूल जाते हैं जो त्योहारों पर भी ड्यूटी पर होते हैं — जैसे ये डिलीवरी एजेंट्स, जो दिन-रात मेहनत करते हैं ताकि हमारी खुशियां पूरी हों।

यह वायरल वीडियो इस बात का सुंदर उदाहरण है कि थोड़ा सा दया भाव और सोचने का नजरिया भी किसी के दिन को बना सकता है। दिवाली पर मिठाई सिर्फ स्वाद के लिए नहीं, बल्कि खुशियाँ बाँटने का प्रतीक भी है — और इस शख्स ने उस भावना को सच्चे अर्थों में निभाया।