Couple Love Viral Video: कहा जाता है कि पति अगर प्यार करने वाला हो तो पत्नी किसी भी परिस्थिति से निपट सकती है। वो गरीबी झेल सकती है, सुख-सुविधाओं का आभाव झेल सकती है, कम पैसों में भी काम चला सकती है। मामूली चीजों में भी खुशी ढूंढ सकती है। आम आदमी रहे अपने पति को राजा-महराजा जैसा फील करा सकती है। प्यार ही है जो महिला के चेहरे पर खुशी ला सकता है। उसे महंगे गिफ्ट्स नहीं पति का निस्वार्थ प्यार और केयर चाहिए।

प्यार का सबसे पवित्र और प्यारा रूप

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को देखकर ऐसा ही लग रहा है। वीडियो जिसमें पति जो संभवतः गरीब है वो अपनी पत्नी को तोहफा देते दिख रहा है। दोनों को बीच का ये मोमेंट इतना प्यारा है कि यूजर्स भावुक हो गए हैं। वो इसे प्यार का सबसे पवित्र और प्यारा रूप करार दे रहे हैं। उनका कहना है कि ये तोहफा अनमोल है, इसकी कोई कीमत नहीं हो सकती।

यह भी पढ़ें – अस्पताल में बीमार पत्नी की चोटी बनाते दिखे पति, फर्श पर बैठकर बाल कंघी करते बुजुर्ग का Viral Video देख भर आएंगी आंखें

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स एकदम खुश होते हुए कहता है कि आज हमारी ‘हैपी एनिवर्सरी’ है जी और मैं अपनी पत्नी के लिए झुमके लेकर आया हूं 80 रुपये की। ये कहते हुए वो अपनी पत्नी को झुमके देता है। झुमके पाकर पत्नी भी काफी खुश हो जाती है।

वीडियो में दोनों के चेहरे पर जो हावभाव दिख रहे हैं, उन्हें यूजर्स ने अनमोल बताया है। दोनों की हंसी इतनी प्यारी है इंटरनेट यूजर्स उनके मुरीद दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें – आंखों के ऑपरेशन के बाद हास्पिटल की बेड पर लेटा था शख्स, बराबर में लेटी महिला की आवाज सुन चौंका, उठकर देखा तो…, भावुक कर रही कहानी

वायरल वीडियो यहां देखें –

वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने स्पष्ट रूप से भावुक होकर टिप्पणी की है। एक यूजर ने लिखा, “वीरे ये केवल 80 रुपये के झुमके नहीं हैं, ये तुम्हारे प्यार की निशानी है, पैसों से कहीं ज्यादा ऊपर।” दूसरे ने लिखा, “अनमोल है ये। हीरों से भी अधिक कीमत है इनकी” तीसरे ने लिखा,”अमीरी-ग़रीबी मायने नहीं रखती, जब दो दिल एक दूसरे के लिए वफ़ादार होते हैं तब।” वहीं, एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, ” दोनों की खुशी की कोई कीमत नहीं लगा सकते हैं।”