Funny Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन देसी जुगाड़ के वीडियो वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इनदिनों जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में शख्स देसी जुगाड़ लगाकर गोल-गोल पूरियां बेलते दिख रहा है। वीडियो देख कर इंटरनेट यूजर्स हैरान हो गए हैं। साफ तौर पर हैरान होते हुए उन्होंने कहा कि शख्स ने चुटकियों में इतनी बड़ी समस्या (गोल पूरियां बनाना) का समाधान कर दिया।
एकदम परफेक्ट पूरियां बेलते दिख रहा शख्स
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर maximum_manthan नाम के यूजर ने शेयर किया है, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो में एक शख्स पतीली जिसमें संभवतः उसने पूरियों के लिए आटा गूंथा होगा से एकदम परफेक्ट पूरियां बेलते दिख रहा है।
यह भी पढ़ें – खिलौना समझकर सांप से खेलने लगा बच्चा, अचानक नागराज ने फैलाया फन, फिर…, दिल दहला रहा Viral Video
वीडियो में दिखाया गया है कि शख्स आटे के पेड़ों पर तख्त पर रखता है, फिर पतीली की बेस से उसे बेलता है। वो पतीली की बेस को पेड़े पर यूं घुमाता है कि पूरी बिल्कुल गोल और परेफ्कट बन जाती है। फिर वो उसे तलने के लिए कढ़ाही में डाल देता है। यहीं पर वीडियो खत्म हो जाता है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने मजेदार रिएक्शन दिया है। वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “अब लड़कियां सोच रही हैं में भी यही करूंगी। साबाश भाई तुमने असंभव को संभव कर दिया।” दूसरे यूजर ने लिखा, “अरे भाई तू इतना दिमाग कहा से लाता है। तू हैकर है भाई हैकर।” तीसरे ने लिखा, “अरे वाह, आपका टैलेंट को शानदार है।”
यह भी पढ़ें – ‘लोगों की जान ले लो…’, सड़क पर से खरीदते हैं सब्जियां? रुकिए, इस Viral Video देखकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
गौरतलब है कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर रजाई-कंबल में कवर लगाने का एकदम आसान देसी जुगाड़ का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में दो लोग दिख रहे थे, संभवतः मां-बेटी जो बड़ी आसानी से कंबल में कवर लगाते दिख रही थीं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो ने बड़ी संख्या में लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…