उत्तर-पूर्वी दिल्ली से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। यहां 32 साल का शख्स अपने दोस्त का जन्मदिन मना कर लौट रहा था। घर पर उसकी पत्नी और बेटा इंतजार कर रहे थे। रास्ते में वह खुले नाले में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। आस-पास के लोगों ने शख्स को बचाने की कोशिश की। लोगों ने उसे जैसे-तैसे नाले से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए मगर तब तक उसकी मौत हो गई।
घरवालों को जब पता लगा तो उनकी हालत खराब हो गई। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 32 साल के एक शख्स की खुले नाले में गिरने के बाद डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार यह घटना रविवार सुबह 6.08 बजे भजनपुरा इलाके में उस समय हुई, जब हरीश बैसला अपने घर लौट रहे थे।
इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से शख्स को नाले से बाहर निकाला गया और पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधिकारी ने आगे कहा, ‘‘हरीश शादीशुदा था और उसके परिवार में उसकी पत्नी और एक बच्चा है। हमने घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।’’ पुलिस सूत्रों ने बताया कि हरीश अपने दोस्तों के साथ अपने एक मित्र का जन्मदिन मनाने के लिए बाहर गया था और सुबह-सुबह घर लौटते समय वह नाले को देखने से चूक गया।