Funny Viral Videos: इंटरनेट पर आए दिए ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर लगाता है कि अरे… ऐसा भी हो सकता है क्या? देसी जुगाड़ के वीडियोज से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भरे पड़े हैं। ऐसा ही एक वीडियो इनदिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों का सिर चकरा गया है। वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है, देखते ही देखते वायरल हो गया।
गेहूं को मशीन में सुखाता दिख रहा है शख्स
वीडियो को अब तक कई लाख लोग देख चुके हैं। वीडियो में एक शख्स सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन के ड्रायर में धुले हुए गेहूं को सुखाता दिख रहा है। आमतौर पर घुले हुए गेहूं को खुले में फैला कर या धूप में किसी समतल सरफेस पर रखकर सुखाया है। लेकिन वीडियो में शख्स देसी जुगाड़ लगाते हुए गेहूं को मशीन में सुखाता दिख रहा है।
यह भी पढ़ें – गजब! दूल्हा ‘चोली के पीछे…’ पर करने लगा डांस, देखकर ससुर जी को आया गुस्सा, तोड़ दी बटिया की शादी
वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स वॉशिंग मशीन के ड्रायर से एक पोटली निकालता है। फिर धीरे-धीरे वो पोटली को खोलता है। पोलटी में गेहूं होता है, जो सूख चुका होता है। फिर शख्स गिले गेहूं को पोटली में बांधता है और फिर उसे सूखने के लिए मशीन में डाल देता है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
गेहूं सुखाने के देसी जुगाड़ का वीडियो देख इंटरनेट यूजर्स आश्चर्यचकित हो गए हैं। उन्होंने वीडियो के कमेंट सेक्शन में मजेदार रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने कमेंट में कहा, “वॉशिंग मशीन भी कह रहा होगा कि हमारे साथ अन्याय हुआ है। मेरे शक्तियों का गलत इस्तमाल हो रहा है।”
यह भी पढ़ें – दुल्हन ने ‘चौधरी’ गाने पर किया डांस, दूल्हे ने भी दिया साथ, दोनों की केमिस्ट्री देख यूजर्स बोले – हमें भी चाहिए ये वाला मोमेंट
दूसरे यूजर ने कहा,” ये आइडिया इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए।” तीसरे ने कहा, “अरे वॉशिंग मशीन का प्रोड्यूसर मर जाएगा ये देख कर।” वहीं, एक अन्य ने लिखा, “मां मेरी शक्तियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है मां ये दुनिया बहुत बुरी है मां।” बहरहाल वीडियो में दिखाया गया जुगाड़ कितना कारगर है ये तो वो शख्स ही जानता होगा, लेकिन क्या आप ये देसी जुगाड़ ट्राय करेंगे, कमेंट करके बताइये।
