Shocking Viral Video: सोशल मीडिया पर खुद को कूल साबित करने के चक्कर में लोग आजकल कुछ भी करने को राजी हैं। भले ही उसमें जान को खतरा हो, पर इन सब की परवाह किए बगैर इंसान को बस वीडियो बनाना है, फोटो खिंचानी है, ताकि उसे कुछ लाइक और व्यूज के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जा सके। रील रिकॉर्ड करने के चक्कर में मौत की कई खबरें अब तक सामने आ चुकी हैं। फिर भी लोग सतर्क होने को राजी नहीं हैं।

ऊपर से धड़धड़ाती हुई रेल गुजर गई

सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देख मन में केवल एक ही सवाल उठता है कि क्या रील के लिए जान जोखिम में डालना सही है। इनदिनों भी इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स रील के लिए जान जोखिम में डालता दिख रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि शख्स रेल की पटरियों पर सो गया है और उसके ऊपर से धड़धड़ाती हुई रेल गुजर गई है।

रील बनाने के लिए पटरियों पर सो गया बच्चा, धड़धड़ाती हुई आई रेल और फिर जो हुआ, Viral Video देख यूजर्स बोले – पागलपन की हद

वीडियो जिसे nmfnewsofficial नाम के यूजर द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है में दिखाया गया है कि शख्स पूरे आत्मविश्वास से रेल की पटरी पर स्टंट-वाली रील बनाने के लिए लेटा हुआ है। उसका दोस्त वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है। कुछ ही पल में तेज रफ्तार ट्रेन आती है और शख्स के ऊपर से गुजर जाती है। रेल के गुजरने के बाद शख्स उठता है और अपनी इस फालतू की हरकत का जश्न मनाता है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो खूब वायरल हो रहा है। पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो को हजारों यूजर्स देख चुके हैं। वायरल वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स युवाओं और बच्चों में रील के प्रति दीवानगी को लेकर चिंता व्यक्त करते नजर आए। संभावित खतरों को दरकिनार करते हुए केवल रील के लिए कुछ भी करने के बढ़ते क्रेज को उन्होंने चिंताजनक बताया।

पिंजरे में बंद बाज का खाना लपकने लगा बगुला, फिर आकाश के शहंशाह ने जो किया…, धड़कनें बढ़ाने वाला Viral Video

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए यूजर्स ने कहा, “आधा भारत रत्न का अधिकारी है यह। घरवालों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। वो भी सोच रहे होंगे कि हमारा बेटा मौत से लड़ता है। शाबाश बेटा।” दूसरे यूजर ने कहा, “इसको कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इसे देखकर बाकी बच्चे भी सिखाते हैं।” तीसरे यूजर ने कहा, “बीच में एक बार थोड़ा सर उठा लेते तो क्या हो जाता।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “इसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि छोटे-छोटे बच्चे भी यही हरकत करेंगे तो उसका क्या नतीजा होगा।”