सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखने के बाद यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है। हालांकि ऐसे वीडियो में लोगों के अविश्वसनीय टैलेंट भी देखने को मिलते हैं। एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स को आठ मंजिला इमारत से उतरने में कुछ ही सेकेंड का वक्त लगा। वीडियो देख लोग हैरत में हैं।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स आठ मंजिला इमारत पर खड़ा हुआ है। इसके बाद वह कुशलता से बिल्डिंग से नीचे उतरना शुरू करता है, प्रत्येक मंजिल के स्लैब को पकड़ कर नीचे छलांग लगाता है। एक फ्लोर से दूसरे और दूसरे से तीसरे फ्लोर पर उतरने लगा। 27 सेकेण्ड में वह नीचे पहुंच गया।
ऐसा करने के लिए शरीर में ताकत, मजबूत ,मांसपेशियों के साथ बड़ा कलेजा होना चाहिए। वीडियो देखकर लोग हैरत में पड़ गए हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जो शख्स के स्टंट को जानलेवा बताकर फटकार लगा रहे हैं। इस वीडियो को @crazyclipsonly के X अकाउंट पर शेयर किया गया, जिस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
एक ने लिखा, ‘यह जोखिम भरा है, एक गलत कदम है और थोड़ी सी गलती हुई तो कहानी बदल जाएगी।’ एक अन्य ने लिखा, ‘ऐसे उतरना जल्दी हो सकता है लेकिन ऐसा जिंदगी में सिर्फ एक दो बार ही हो सकता है।’ एक ने लिखा, ‘यह जल्दी हो या मजेदार हो लेकिन इस तरह उतरने की कभी कोशिश मत करना।’
सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर डर जता रहे हैं कि कहीं अन्य लोग भी इसे फ़ॉलो करने की कोशिश ना करने लगें। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जहां सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और स्टंट देखकर उसे दोहराने की कोशिश करते हैं और ऐसी स्थिति में कई बार हादसे का शिकार हो जाते हैं।