Man Dance Viral Video: लगावे लू जब लिपस्टिक… भोजपुरी गाने पर एक शख्स ने कमर मटका-मटका कर ऐसा डांस किया है कि यह अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोगों का शख्स का डांस काफी पंसद आ रहा है। लोगों ने शख्स की खूब तारीफ की है। लोगों का कहना है कि पहली बार किसी शादीशुदा शख्स को इतना खुश देखा है। भाई ने कमर मटका कर डांस की ही कमर तोड़ दी है।
वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोस्तों का एक ग्रुप स्विमिंग पूल में नहा रहा है। बैकग्राउंड में भोजपुरी गाना बज रहा है। दोस्तों का ग्रुप एंजॉय करता नजर आ रहा है। इस बीच शख्स ने अपने मजेदार डांस पूरा माहौल बना दिया है।
फाटक बंद था… शख्स ने कंधे पर उठाई 112 किलो की बाइक और आराम से पार करने लगा रेलवे ट्रैक, Viral Video देख चौंके लोग
शख्स ने एक-एक स्टेप काफी अलग अंदाज में किया है, अब तक आपने लगावे लू जब लिपस्टिक गाने पर काफी डांस देखें होंगे मगर ये डांस सबसे अगल अंदाज में किया गया है। देखने वालों का मन खुश हो जा रहा है। लोग इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं। शख्स हर गाने की हर लाइन के साथ अपना डांस स्टेप मैच कर रहा है। वह लगातर ऐसे कमर मटका रहा है कि देखने वालों का मुंह खुला रह जा रहा है। डांस करने से ज्यादा शख्स खुद भी एंजॉय कर रहा है।
वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया है, भाई ने तो लॉलीपॉप लागेलु गाने पर तो डांस की ही कमर तोड़ दी है। वहीं दूसरे ने लिखा है, गजब का डांस किया भाई ने… एक अन्य यूजर ने कहा है कि एक लाइक तो बनता है भाई के डांस पर।