न जाने कौन सा दर्द है जो चुपचाप बिना आवाज के आंखों से बह रहा है… वह पुरुष है स्त्रियों की तरह रो नहीं सकता वरना दुनिया क्या कहेगी कि मर्द होकर रोता है। बोरीवली स्टेशन पर चुपचाप रो रहे एक शख्स की एक वायरल इंस्टाग्राम भावनात्मक पोस्ट दिलों को छू रही है। यह ऑनलाइन वायरल पोस्ट यह उजागर करती है कि कैसे पुरुष अक्सर चुप्पी के पीछे अपना दर्द छिपाते हैं। हार्दिक पोस्ट ने पुरुष भेद्यता और भावनात्मक अभिव्यक्ति के बारे में एक बड़ी बातचीत को जन्म दिया है। इस पोस्ट को तिलक दूबे ने शेयर किया है।

शेर ने शावक को मारा पंजा, शेरनी ने जंगल के राजा को जड़ा ऐसा थप्पड़, बोलती हो गई बंद; पारिवारिक लड़ाई का क्यूट Video Viral

दरअसल, हमारे समाज में माना जाता है कि मर्द पत्थर दिल होता है और उसके मानो इमोशन नहीं होते हैं, वे रो नहीं सकते वरना उन्हें कमजोर समझा जाएगा। मर्द हो तो मजबूत बने रहो, खबरदार तो तुम कमजोर बनो और दुनिया को यह दिख जाए। पुरुषों से उम्मीद की जाती है कि वे दर्द को दिल में दफन कर लें, चेहरे पर सिकन तक नहीं आनी चाहिए क्योंकि वे परिवार की ढाल हैं। हालांकि इसके उल्ट एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो हकीकत है, वीडियो देखने के बाद लोगों का कलेजा फट जा रहा है। चलिए बताते हैं कि आखिर इस वीडियो में ऐसा क्या है।

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़का रेलवे स्टेशन पर बैठा है, वह अपने चेहरा छिपाकर रो रहा है। वह दुखी है और उसकी आंखों से आंसू बह रहा है। हालांकि उसकी आवाज नहीं आ रही है बस खामोशी में आंसू निकल रहे हैं। उसका दर्द, उसकी तकलीफ का हम अंदाजा नहीं लगा सकते हैं मगर बिना किसी बात के किसी पुरुष की आंखों में ऐसे ही आंसू नहीं आ जाते हैं। वह भी पब्लिक प्लेस पर, वह शायद चाह रहा है कि उसे कोई रोता न देखें, उसने अपने आंसुओं को रोकने की काफी कोशिश भी की होगी मगर नहीं रोक पाया।

हम सभी जिसे समझ रहे थे लाशें वो निकला अजीब सरप्राइज, शादी में दूल्हा-दुल्हन की सन्न करने वाली एंट्री का Video Viral, पीट लेगें माथा

इस वायरल वीडियो को देखने के बाद लोगों का कहना है कि गलत हैं वो लोग जो कहते हैं कि मर्द की दर्द नहीं होता और वह पत्थर दिल होता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी का भी मन विचलित हो सकता है, आप भी देखिए यह वायरल वीडियो-