Couple Viral Video: कहा जाता सच्चा प्यार करने वाला साथी आपकी हर परिस्थिति में साथ देता है। वो अपने से पहले आपके बारे में सोचता है। उसकी हमेशा यही मंशा रहती है कि अपको कोई तकलीफ ना हो, चाहे उसके लिए उसे ही क्यों ना परेशान होना पड़े या एक्सट्रा एफर्ट लगाना पड़े। अगले का एफर्ट ही है जो ये दिखाया है कि आपकी किसी रिश्ते में क्या वैल्यू है। लोग बातें तो बड़ी-बड़ी कर सकते हैं, लेकिन एफर्ट वही लगाएगा जो आपसे सच्चा प्यार करता होगा।
यूजर्स के लिए ‘कपल गोल्स’ सेट कर दिया
इंटरनेट पर इनदिनों एक ऐसे कपल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने यूजर्स को दिल को खुश कर दिया है। वीडियो में दिख रहे कपल ने अन्य कपल के लिए ‘कपल गोल्स’ सेट कर दिया है और कई यूजर्स अपने लाइफ में भी ऐसा ही पार्टनर मिलने की प्रार्थना करते दिख रहे। उनका कहना है कि एक ऐसा ,साथी और ऐसा मोमेंट तो हम भी डिजर्व करते हैं।
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर relatwithyouu_._ नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि एक शख्स अपनी गर्लफ्रेंड को गोद में उठाकर सड़क पार करा रहा है क्योंकि सड़क पर पानी भरा हुआ है। संभवतः महिला पानी में नहीं उतरना चाहती होगी इस कारण शख्स ने उसे गोद में उठाया और सड़क पार करा दी। अब दोनों के क्यूट मोमेंट का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो कहां का है, इसकी पुष्टि जनसत्ता नहीं कर पाया है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से हजारों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो पर यूजर्स ने स्पष्ट रूप से भावुक होकर प्रतिक्रिया दी है। कमेंट बॉक्स में यूजर्स अपने लिए भी ऐसे ही पार्टनर मिलने इच्छा जताते दिखे। जबकि कुछ यूजर्स ने कपल को शुभकामनाएं दी और उनके बॉन्ड की खूब तारीफ की।
गौरतलब है कि बीते दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें दंपति के बीच का अटूट प्रेम दिख रहा था। वीडियो ने यूजर्स के दिल को छू लिया था। वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर abhishakya176 नाम के यूजर ने शेयर किया था में दिखाया गया था कि एक शख्स हाथ में पत्नी के चप्पल लिए खाली पैर सड़क पर चल रहा है। जबकि उसकी पत्नी ने उसका चप्पल पहन रखा है। पत्नी के लिए शख्स कड़ी धूप में खाली पैर ही सड़क पर चल रहा है, जबकि पत्नी अपने पति की चप्पल पहने आराम से उसके साथ चल रही। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…