सोशल मीडिया पर लोगों के एक से बढ़कर एक टैलेंट देखने को मिलते हैं। अब एक ऐसे शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है जो कुछ ही सेकेंड में बाइक को सिर पर उठाकर बस के ऊपर चढ़ गया। वीडियो देख लोग इसे असली बाहुबली बता रहे है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ये प्रोटीन नहीं बल्कि रोटी का कमाल है।

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बाइक को सिर पर उठा लिया है और सीढ़ी के जरिए बस के ऊपर चढ़ने की कोशिश कर रहा है। एक-एक सीधी चढ़ते हुए यह शख्स बाइक लेकर बस के ऊपरी हिस्से तक पहुंच गया। बस के ऊपर दो अन्य लोग खड़े थे, जिन्होंने बाइक को पकड़ लिया और ऊपर की तरफ खींच लिया।

इस बाइक की कीमत लगभग 128 किलो बताई जाती है। जिस तरह आसानी से इस शख्स ने बाइक को लेकर बस पर चढ़ा उसे देखकर लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। कोई इसे बाहुबली कह रहा है तो कोई इसे रोटी का कमाल कह रहा है। वीडियो को @gharami.gautam नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

बबलू यादव ने लिखा, ‘धरती पर सबसे बड़ा बाहुबली हीरो यही है।’ किशोर ने लिखा, ‘ये मजदूर का हाथ है , लोहा को पिघला कर आकार बदल देता है।’ गोविन्द ने लिखा, ‘इनकी हिम्मत की तारीफ तो करनी पड़ेगी।’ एक अन्य ने लिखा, ‘उस व्यक्ति की जान खतरे में डाला जा रहा है, अगर उसे गर्दन या रीढ़ की हड्डी में चोट लग जाए तो उसकी देखभाल कौन करेगा?’

अनिल ने लिखा, ‘घर के हालत और जिम्मेदारी की ताकत है भाई।’ एक ने लिखा, ‘ये तो बिहार का सबसे कमजोर इंसान है, ताकतवर नहीं।’ अरुण ने लिखा, ‘जो उठा सकता है वो चला नहीं सकता। जो चला सकता हैं वो उठा नहीं सकता।’ एक ने लिखा, ‘असली बाहुबली तो अपना यह भाई है।’ एक ने लिखा, ‘यह मजदूर है, मजबूरी के वजह के नीचे इस कदर दबा है कि कितना वजन उठा रहा है, उसे खुद पता नहीं चलता।’