पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी की छापेमारी पर सवाल उठाते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि इस मामले में जो भी दोषी है, उसे सजा दी जाए लेकिन केंद्रीय एजेंसियों के नाम पर लोगों को डराया जा रहा है। ममता बनर्जी के बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स अर्पिता मुखर्जी का नाम लेकर तंज कस रहे हैं।

ममता बनर्जी ने बीजेपी पर साधा निशाना

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि एक बड़ा संस्थान चलाने के दौरान लोगों से गलतियां हो सकती हैं, अगर किसी ने गलती की है तो उसके खिलाफ एक्शन होगा। यदि कानूनी रूप से यह साक्ष्य प्राप्त हो जाते हैं कि उन्होंने गलत किया है तो सजा भी होगी। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि बंगाल को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। आज एजेंसी के नाम पर अन्य पार्टी का प्रदर्शन खराब कर देश को लूटा जा रहा है।

ममता बनर्जी बोलीं – भाजपा के पास नहीं है कोई काम

ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी के पास कोई काम नहीं है। उनका काम 3-4 एजेंसियों के जरिए राज्य सरकारों को अपने हाथ में लेना है। बीजेपी पर कटाक्ष पर उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र पर कब्जा किया और अब झारखंड में भी इसी तरह की कोशिश की जा रही है लेकिन बंगाल उन्हें पराजित कर देगा। बंगाल सीएम ने कहा कि बीजेपी के लिए यहां तोड़ना मुश्किल है क्योंकि यह सब करने से पहले उन्हें रॉयल बंगाल टाइगर से लड़ाई करनी होगी।

यूजर्स के रिएक्शन

ममता बनर्जी के बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स उनकी सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी का नाम लेकर तंज कस रहे हैं। प्रीतम सिंह नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि आप के मंत्री के यहां अरबों रुपए मिल रहे हैं, उसको पार्टी से निकालने के बजाय आप ईडी पर हमला कर रही हैं। मोहन तिवारी नाम के एक यूजर लिखते हैं, ‘ पैसे का हिसाब कौन देगा दीदी, अब हेकड़ी ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि अरे कुछ दिन तो चुप रहिए मैडम, आपके मंत्री के यहां से ही नोटों की गड्डी निकल रही है।

अर्पिता मुखर्जी के घर से मिले इतने कैश

पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के दूसरे घर ED की छापेमारी के दौरान लगभग 29 करोड रुपए से ज्यादा का कैश और 5 किलो सोना मिला है। अर्पिता के दोनों फ्लैटों से बरामद होने वाला कैश 50 करोड़ रुपए से ज्यादा हो चुका है। ईडी के अधिकारी छापेमारी के बाद 10 लोहे के बक्सों में भरकर कैश ले गए।