प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा (Prime Minister Narendra Modi’s mother Hiraba death) का शुक्रवार सुबह 3.30 बजे निधन हो गया। 100 साल की हीरा बा ने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में अंतिम सांस ली। पीएम मोदी (Narendra Modi)अहमदाबाद जाकर मां के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। इसके बावजूद उन्होंने अपने निर्धारित कार्यक्रमों में कोई बदलाव नहीं किया गया। मां के अंतिम संस्कार के बाद पीएम मोदी ने हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamata Banerjee) भी शामिल हुई थी, उन्होंने पीएम मोदी की मां के निधन पर दुःख जताया।
पीएम मोदी से क्या बोलीं ममता बनर्जी?
ममता बनर्जी ने पीएम मोदी (Mamata Banerjee to Pm Modi ) से कहा कि आप थोड़ा सा आराम कीजिये, मुझे नहीं पता कि कैसे मैं आपके परिवार के प्रति सवेदानाएं प्रकट करूं क्योंकि मां की जगह को और नहीं ले सकता है। आपकी मां, हमारी मां जैसी ही थीं। मुझे भी मेरी मां याद आ रही हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि सर, भगवान आपको आगे बढ़ने की शक्ति दें, आपके लिए यह बहुत दुखद दिन है। आप वर्चुअली हमसे जुड़े यह हमारे लिए आदर की बात है।
सोशल मीडिया पर आए ऐसे रिएक्शन
पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा है कि छीछालेदर के इस दौर में राजनीतिक शिष्टाचार का नायाब नमूना। “आपकी मां,हमारी मां है।” @SCofficial26 यूजर ने लिखा कि केंद्र और राज्य सरकार के बीच एक अच्छे रिश्ते का उदाहरण है यह वीडियो, इतना ही नहीं राजनीति का एक अच्छा अध्याय भी है। @Apprpr1 यूजर ने लिखा कि भीड़ ने जब जय श्री राम के नारे लगाए तो ममता गुस्सा होकर मंच से उतर गई और दर्शकों के बीच विराजमान हो गई। शिष्टाचार आचार विचार का नायाब नमूना ही है।
एक यूजर ने लिखा कि सपा के नेताओं में थोड़ी भी शर्म बची हो तो ममता जी से सीख लें कि कब क्या करना और कहना चाहिए। सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स ने ममता बनर्जी की खूब तारीफ की है। राजनीतिक लड़ाई और मनमुटाव को किनारे रख ममता बनर्जी की सभी दलों के लोग तारीफ कर रहे हैं।
बता दें कि पीएम मोदी की मां हीराबेन का अंतिम संस्कार गांधीनगर के मुक्ति धाम में किया गया। अंतिम संस्कार के बाद पीएम मोदी अहमदाबाद से ही वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस अवसर पर कोलकाता में राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम के दौरान ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से अपनी बात कही।
