राम मंदिर (Ram Mandir) की तारीख को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बयान दिया तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) भड़क गए। उन्होंने पूछा कि वह कोई राम मंदिर के महंत हैं क्या, जो तारीख बता रहे हैं। भाजपा के नेता (BJP Leader) वोट के लिए कुछ भी कहते हैं। खड़गे द्वारा दिए गए इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) कई तरह के कमेंट करते नजर आ रहे हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर किया कटाक्ष
गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राम मंदिर को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष ने भड़कते हुए पूछा, “आप इसकी घोषणा करने वाले कौन होते हो? क्या आप राम मंदिर के महंत हैं? आपका काम देश की रक्षा करना है।” इसके साथ उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता वोट लेने के लिए कुछ भी कहते हैं और चुनाव के बाद उसे जुमला बता देते हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट
बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता ने सवाल किया कि मंदिर के नाम पर तकलीफ क्यों होती है? परवेज नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- चाचा सही कह रहे हैं, यह भी सही है कि चुनावी साल शुरू होते ही मंदिर की एंट्री हो गई है और बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी पर कुछ भी बात नहीं होगी। सत्यनारायण नाम के एक यूजर ने लिखा, “भाजपा के लिए राम ही वोट के आधार हैं और काम कुछ नहीं करना है। लोगों को मूर्ख बनाना ही लक्ष्य है।”
मुकुल नाम के एक यूजर ने सवाल किया कि राम मंदिर का ताला खोलने वाले राजीव गांधी का पुजारी थे? प्रकाश नाम के एक यूजर ने लिखा- राम मंदिर के नाम मात्र से कांग्रेस के पेट में दर्द क्यों होने लगता है, जब मंदिर बन जाएगा तब इन कांग्रेस वालों का क्या होगा? दीपक चौहान नाम के एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया, “एकदम सही बात, जनता को आस्था मंदिरों व वहां विराजमान ईश्वर से रखनी चाहिये, सरकारों व सरकार में विराजमान व्यक्तियों से नही। सरकारों का मुख्य दायित्व तो जनता की मूलभूत सुविधाओं को बेहतर करना होता है।”
अमित शाह ने दिया था ऐसा बयान
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा में चुनाव प्रचार के दौरान राम मंदिर का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी कहते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे। आज, सभी को यह सुनना चाहिए कि 1 जनवरी 2024 को अयोध्या में आसमान छूता मंदिर तैयार हो जाएगा।