नाटू-नाटू गाने और एलिफेंट व्हिस्पर्स डॉक्यूमेंट्री को ऑस्कर पुरस्कार मिला है, इस पर पूरे भारत में ख़ुशी मनाई गई। संसद में भी ऑस्कर पुरस्कार की गूंज सुनाई दी है। राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सभापति जगदीप धनखड़ ने नाटू-नाटू गाने और एलिफेंट व्हिस्पर्स को मिले ऑस्कर पुरस्कार के लिए बधाई दी, तमाम नेताओं ने अपनी बात रखी लेकिन मल्लिकार्जुन खड़गे ने ऐसी बात कह दी जिस पर पूरा सदन ठहाका मारकर हंस पड़ा।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्या कहा?

राज्यसभा में पीयूष गोयल ने कहा कि एलिफेंट व्हिस्पर्स को दो महिलाओं ने बनाया है। हमारे लिए गौरव की बात है कि RRR के स्क्रिप्ट राइटर वीवी प्रसाद हमारे सदन के मेंबर हैं। पीयूष गोयल के इस बयान के बाद राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुटकी ली। उन्होंने ऑस्कर पुरस्कार मिलने को देश के लिए गर्व के पल बताया और कहा कि दोनों साउथ से जुड़ी हुई हैं, इस पर हम सभी को गर्व है।

पीएम मोदी पर ऐसे कसा तंज

इसके बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इसके साथ ही हमारा रूलिंग पार्टी से निवेदन है कि उनको क्रेडिट नहीं लेनी चाहिए कि हमने लिखा, हमने निर्देशन किया या मोदीजी ने इस फिल्म का निर्देशन किया। ये पूरे देश के लिए एक उपलब्धि है। मल्लिकार्जुन खड़गे की इस बात पर पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा। सभापति समेत वहां मौजूद लगभग सभी मेंबर हंसते दिखाई दिये।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल है और लोग इस पर अपनी टिप्पणी कर रहे हैं। @ThombreMilind यूजर ने लिखा कि मोदीजी स्क्रिप्ट लेखक, संगीत निर्देशक, फिल्म निर्देशक और वर्तमान में भारत में चल रही एक फिल्म के निर्माता हैं, जिसे “कांग्रेस मुक्त भारत” कहा जाता है। श्रृंखला की अंतिम कड़ी मई 2024 में है, अपनी सीट ले लो, अन्यथा कोई नहीं बचेगा। @taahirkhan77 यूजर ने लिखा कि अंग्रेजी में भाषण देना ही सबसे बड़ा कारण है, हिंदी भाषी लोगों से दूरी का।

@tweets_tinku यूजर ने लिखा कि बहुत देर हो गई, मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने आरआरआर के निदेशक राजामौली के पिता विजयेंद्र प्रसाद को जुलाई 2022 में ही राज्यसभा सांसद के रूप में नामित किया था। कांग्रेस सिर्फ मजाक है। अशोक पंडित ने लिखा कि देश को उत्तर और दक्षिण में बांटने का मौका कांग्रेस नहीं छोड़ती। अंतर यह है कि आपके समय में फिल्मों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, प्रिंट जला दिए गए थे और नरेंद्र मोदी के समय में कई ऑस्कर हम जीतत रहे हैं।