कांग्रेस स्थापना दिवस के मौके पर मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress president Mallikarjun Kharge) भी पहुंचे थे। जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर जमकर हमला बोला। इसके साथ उन्होंने कहा कि हमारी वजह से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं। कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स चुटकी लेते हुए कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम नरेंद्र मोदी पर बोला हमला
कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह हर जगह कहते रहते हैं कि कांग्रेस ने 70 सालों में क्या किया है? मैं उनको बताना चाहता हूं कि कांग्रेस ने 70 सालों में इस खूबसूरत लोकतंत्र को बचा रखा है और उसी के कारण आज आप हेलीकॉप्टर में बैठकर घूम रहे हैं। वहीं, उन्होंने बीजेपी पर विधायक खरीदने के आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी वजह से ही नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं।
बीजेपी पर जमकर बरसे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर बरसते हुए कहा कि इनकी पार्टी के पास एक बहुत बड़ी वाशिंग मशीन है, जिसमें सभी दाग साफ किए जाते हैं। जब लोगों को इस मशीन में डाला जाता है तो उनके सारे दाग धुल जाते हैं। उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष कर कहा, “बीजेपी केवल झूठ बोलकर सत्ता में बनी हुई है, ऐसे में लोकतंत्र बचाने के लिए हम सबको मिलकर एक लड़ाई लड़नी होगी।”
लोगों के रिएक्शन
बाबूलाल नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि, “मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने में कांग्रेस के राहुल गांधी का भरपूर योगदान है क्योंकि वह बीजेपी के गोपनीय स्टार प्रचारक हैं।” जया दिक्षित नाम की एक ट्विटर यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा कि यही तो हम भी कहते हैं पर आप लोगों को समझ में ही नहीं आता है हमेशा यही बात तो समझाते रहते हैं। शुभम शुक्ला नाम के एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया- भाई इसमें भी कोई शक है क्या?
अनुभव त्रिपाठी नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि एकदम सही, इसी तरह आप लोग बयानबाजी करते रहिए तो आने वाले साल में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही रहेंगे। प्रांशु नाम के एक यूजर ने लिखा- इसमें तो कोई शक ही नहीं है। अंशु नाम के नाम एक यूजर तंज कसते हुए लिखते हैं, ” सही बोला, आप लोगों ने 70 सालों तक देश को इतना लूटा की जनता ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बना दिया।”