अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) 49 साल की हो चुकी हैं लेकिन उनकी फिटनेस से उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। मलाइका को लोगों का प्यार भी खूब मिलता है। अक्सर मलाइका अपने ड्रेस को लेकर सुर्खियों में रहती है लेकिन इस वक्त वह लोगों के निशाने पर आ गई हैं। सोशल मीडिया पर लोग मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora, Dress) पर तंज कसा रहे हैं।
मलाइका से क्यों नाराज हुए फैन्स?
मलाइका अरोड़ (Malaika Arora Actress) हाल ही में मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की बर्थडे पार्टी में पहुंची थीं, जहां की तस्वीरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन पर भड़क गए। दरअसल मलाइका अरोड़ा ने फैशन ब्रांड ‘बैलेंसिएगा’ (Fashion Brand Balenciaga) की प्रिंट वाली ड्रेस पहने हुई थी और इस ब्रांड पर बच्चों को सेक्सुअलाइज करने का आरोप लगा था। इस ब्रांड के एक कैंपेन के दौरान जमकर हंगामा भी हुआ था। अब जब मलाइका अरोड़ा इस ब्रांड के ड्रेस में दिखाई दीं तो लोग भड़क गए।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@suziechowdhury यूजर ने लिखा कि सच में बैलेंसिएगा की ड्रेस पहनी हुई हैं? मैं कैंसिल कल्चर के पूरी तरह से खिलाफ हूं, लेकिन चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में नहीं। इस ब्रांड को अच्छे सेलिब्रिटी के द्वारा बहिष्कार करने की जरूरत है। एक यूजर ने लिखा कि इतना सब कुछ हो जाने के बाद मलाइका ने ब्रांड नहीं छोड़ा, वाह। @bounty_towels यूजर ने लिखा कि ये देखना वाकई बहुत दुखद है कि इस ब्रांड के कपड़े पहन रही हैं और उसे समर्थन दे रही हैं। इस महिला की क्या सोच है?
@izaavibes04 यूजर ने लिखा कि हालांकि मैं हमेशा इन्हें बेवजह ट्रोल करती थी, लेकिन यह देखने के बाद मुझे समझ आया कि ऐसा क्यों करती थी, ये सोचती है कि वह इसे गर्व और बड़े ही शान के साथ पहन रही हैं लेकिन यह मूर्खता का नमूना है। @deeptiachhreja यूजर ने लिखा कि वह एक सेलिब्रिटी हैं और दिमाग वाली इंसान भी हैं। कल अगर कोई ब्रांड रेप या महिला अपमान को बढ़ावा देता है तो उस ब्रांड को पहन लेगीं?
बता दें कि कई मशहूर हस्तियों ने Balenciaga द्वारा बच्चों को सेक्सुअलाइज करने के आरोप लगने के बाद इस “शर्मनाक” बताया था और Balenciaga के सामानों को फेंकने का वीडियो शेयर करना शुरू किया था। बच्चों के साथ सेक्सुअल वस्तुएं दिखाने पर जब विवाद अधिक बढ़ा तो बालेंसीगा के क्रिएटिव डायरेक्टर डेमना ग्वासलिया (Creative Director Demna Gvasalia) ने माफी मांगते हुए कहा, “यह अनुचित था कि बच्चे उन वस्तुओं को बढ़ावा दें जिनका उनसे कोई लेना-देना नहीं था।”