सोशल मीडिया पर खाने से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ लोग खाने के पदार्थों के बनाए जाने के प्रक्रिया का भी वीडियो बनाकर शेयर करते हैं। पिछले दिनों पेठा बनाए जाने का वीडियो वायरल हुआ था। अब टोस्ट बनाए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है।
चाय के साथ अक्सर खाया जाने वाला टोस्ट काफी प्रसिद्द है और अधिकतर लोगों द्वारा पसंद किया जाता है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये टोस्ट या रस्क बनता कैसे है? इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद यह समझा जा सकता है कि टोस्ट बनाने के लिए साधारण सफाई का भी ध्यान नहीं रखा गया है।
वीडियो को अमर सिरोही (foodie_incarnet) द्वारा रिकॉर्ड किया गया था और हाल ही में इसे @Ananth_IRAS द्वारा X पर फिर से शेयर किया गया था। वीडियो में टोस्ट बनाने के प्रोसेस को दिखाया गया है। वीडियो में कर्मचारी नंगे हाथों से आटा गूंथते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक फैक्ट्री कर्मचारी को बीड़ी पीते हुए भी देखा जा सकता है। आटा तैयार होने के बाद कर्मचारी इसे लंबी रोटी का आकार दे देते हैं।
फिर इस आटा को कुछ समय के लिए पकाया जाता है। इसके बाद उसे स्लाइस में काट दिया जाता है और एक बार फिर से पकाया जाता है। वीडियो में टोस्ट बनाने के दौरान सफाई की बेहद कमी है। एक्स पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “अगर यह सच है, तो मुझे दोबारा टोस्ट खाने से डर लगता है!”
वीडियो देखने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं
एक ने लिखा, ‘इसमें डरने वाली बात नहीं है, जब वह गर्म किया जाता है तो उसमें मौजूद सभी कीटाणु और वायरस खत्म हो जाते हैं।’ एक ने लिखा, ‘यह सच है, कई बेकरियों में, वे लेट्स का उपयोग करते हैं। बड़ी बेकरियों में जहां मशीनें हैं वहां प्रक्रिया भिन्न हो सकती है।’ @anilpatwa15 ने लिखा, ‘यही सब खा कर इतने बड़े हो गए और आज इससे घिन आ रही है।’ एक ने लिखा, ‘हाथ से यह सब बनाए जाने की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है, अब सब ऑटोमेटिक मशीन से बनाया जाता है।’