आज 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति मनाई जा रही है, इस त्योहार पर बच्चों की मस्ती ही कुछ और ही होती है। आज के दिन बड़ों से लेकर बच्चों तक हर कोई पतंग उड़ाने के लिए उत्सुक रहता है, बच्चे इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। कोई छत पर जाकर पतंग उड़ाता है तो कोई पार्क में। दोस्तों के बीच हार-जीत का कंपटीशन होता है। पतंग उड़ाते समय दोस्तों के बीच ऐसा मौहाल होता है कि कौन जीतेगा और कौन हारेगा, इस लड़ाई में जीतने वाले की बात ही अलग होती है। पतंग उड़ाने वाला बच्चा किसी भी हाल में जीतना चाहता है। वह जीतने की पूरी कोशिश करता है।

Virat Kohli के रेस्टोरेंट में छात्रा ने खाया ‘भुट्टा’, कीमत 525 रुपये, इस कारण बाद में पछताई, सोशल मीडिया पर Viral, ऐसा क्या था?

इस समय सोशल मीडिया पर कई लोगों के पतंग उड़ाने और इस त्योहार को सेलिब्रेट करने के वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक ऐसा ही वीडियो चर्चा में आया है, जिसमें एक लड़का पतंग उड़ाने में इतना मग्न हो जाता है कि उसकी पतलून उतर जाती है मगर होश नहीं रहता है। वह प्रतियोगिता में जीतने के चक्कर में अपना होश खो बैठता है। इस वीडियो को देखने के बाद आप जरूर हंस देंगे।

पतंग उड़ाते-उड़ाते उतर गई पैंट

बच्चे का यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @sujun_e_kashi द्वारा शेयर किया गया है। इस वीडियो का कैप्शन है “पैंट उतर जाए, पर पतंग ना उतर पाए”। बच्चे के इस वीडियो को देखकर कई लोगों की हंसी छूट गई है। वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘स्थिति चाहे जो भी हो, अपने मकसद से मत भटकिए।’ वहीं एक अन्य ने कमेंट किया, ‘चाहे हालात कुछ भी हों, अपने मकसद से मत भटकिए।’ एक शख्स ने कमेंट किया, ”दोनों तरफ से भाई की इज्जत दांव पर है।”इसी बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर हंसी के ठहाके लग रहे हैं। वहीं बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है, यह वीडियो वाराणसी का बताया जा रहा है। इस पर आपका क्या राय है?

यहां देखें वायरल वीडियो-

कन्यादान के वक्त फफककर रो पड़े पिता, बेटी को दान करने में कांप रहे थे हाथ, VIRAL VIDEO देख नम हो जाएंगी आपकी भी आखें