मैनपुरी जिला कारागार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिला कारागार अधीक्षक मैनपुरी कोमल मंगलानी दिखाई दे रही हैं, जो कर्मचारियों पर आक्रोशित होती दिखाई दे रही हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कारागार में वह कर्मचारियों को संबोधित कर रही थीं और कार्यक्रम में अव्यवस्था को लेकर नाराजगी जता रही थीं। इसी बीच कुछ कर्मचारी आपस में बात करते दिखे तो कोमल मंगलानी ने आपा खो दिया।
मैनपुरी जेल अधीक्षक का वीडियो वायरल
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कारागार अधीक्षक लोगों को संबोधित कर रही हैं, पीछे बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लगी हुई है। जिसपर लिखा हुआ है ‘जिला कारागार मैनपुरी’। अधीक्षक के संबोधन के दौरान कुछ कर्मचारी बात करते दिखे तो अधीक्षक ने अपना आपा खो दिया। कोमल मंगलानी ने कुछ गालियाँ दे दी जबकि कुछ गालियों को आधे शब्द में समेत लिया।
कर्मचारियों को सुनाई खरी-खोटी
कर्मचारियों पर भड़कते हुए कोमल मंगलानी कह रही हैं कि गाली देने का मन करता हो तुम लोगों को। इतने वाहियात किस्म की श्रेणी हैं। मुफ्त का खाना खाने आये हैं और खाकर चले जायेंगे। सिपाही हैं ना, इतना ही सोच सकते हैं। बताया जा रहा है कि जेल में बाबा साहेब के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के लिए चंदा कम मिलने पर वह भड़क गई थीं। अब सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यूजर्स ने की कार्रवाई की मांग
@suraj_livee यूजर ने लिखा कि सुनिए और समझिए। सिपाहियों के लिए मैडम कुछ नहीं बहुत कुछ कह रही हैं। @sanjayjourno यूजर ने लिखा कि ये महिला मैनपुरी जेल की अधीक्षका कोमल मंगलानी हैं। भाषा और भाषण दोनों सुनिए और तय कीजिए कि इनका रवैया दुरुस्त है?
वहीं वायरल वीडियो पर @DgPrisons ने कहा है कि मीडिया में मैनपुरी जेल अधीक्षिका श्रीमती कोमल मंगलानी का एक वीडियो प्रसारित है। जांच अधिकारी श्रीमती अमिता दुबे वरिष्ठ जेल अधीक्षक सहारनपुर जेल नामित हैं। उनकी रिपोर्ट पर कार्रवाई की जाएगी। इस पर एक यूजर ने लिखा कि बहुत अफसोस की बात है वीडियो में सब स्पष्ट है फिर भी जांच तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें क्योंकि इस तरह की कार्यप्रणाली से समाज और सरकार दोनों की छवि धूमिल होती है।