लीना मणिमेकलाई के फिल्म ‘काली’ के पोस्टर पर मचे बवाल को लेकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा विवादों में आ गई है। महुआ मोइत्रा पर मां काली का अपमान करने का आरोप लगा है। इसी बीच भाजपा आईटी सेल के हेड ने महुआ मोइत्रा को लेकर ममता बनर्जी पर तंज कसा तो वह भड़क गईं। 

भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने ट्वीट कर लिखा कि “सीबीआई ने हंसखाली रेप और नाबालिग की हत्या मामले में चार्जशीट दाखिल की। ममता बनर्जी ने लड़की के चरित्र पर सवाल उठाया था क्योंकि बलात्कारी टीएमसी से था। आज, उसने महिलाओं को वस्तुओं के रूप में बताया, द्रौपदी मुर्मू की उम्मीदवारी का विरोध किया और माँ काली के अपमान का बचाव किया।”

एक और ट्वीट कर अमित मालवीय ने लिखा कि “ममता बनर्जी की सार्वजनिक फटकार के बाद भी होशियारी दिखाकर टीएमसी सांसद मां काली के मुद्दे पर बार-बार अवज्ञा का इस्तेमाल कर रही हैं उन्हें अपमानित करने के लिए। वह यह जानती हैं कि मुस्लिम वोट बैंक को नाराज ना करने के लिए उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं होगा।’ इस पर महुआ मोइत्रा भड़क गईं।

महुआ मोइत्रा ने बिना किसी का नाम लिए लिखा कि “बंगाल के लिए बीजेपी के ट्रोल-इन-चार्ज को सलाह देंगे कि वे अपने आकाओं से उन चीजों पर टिप्पणी करना बंद करने के लिए कहें जिनके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। दीदी ओ दीदी ने उन्हें बूट दिलवाया।अब मां ओ मां इनके सीने पर पैर रखेगी।”

बता दें कि लीना मणिमेकलाई ने ट्विटर पर अपनी फिल्म का पोस्टर शेयर किया था, जिसमें मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया था, इसके साथ ही मां काली के हाथ में LGBT समुदाय का झंडा भी दिखाया गया था। इस पर जब विवाद हुआ तो महुआ मोइत्रा ने लीना का समर्थन करते हुए कहा कि काली शराब पीने और मांस खाने वाली देवी हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामी आत्मस्थानानन्द जन्म शताब्दी पर मां काली का जिक्र करते हुए कहा- “मुझे याद है, जब बेलूर मठ जाना हो, गंगा के तट पर बैठें हो और दूर मां काली का मंदिर दिखाई देता हो, तो स्वाभाविक है, एक लगाव बन जाता था। जब आस्था इतनी पवित्र होती है, तो शक्ति साक्षात् हमारा पथप्रदर्शन करती है। इसीलिए, मां काली का वो असीमित-असीम आशीर्वाद हमेशा भारत के साथ है।’  महुआ मोइत्रा के ट्वीट को पीएम के इसी बयान के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है।