ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का घमासान शुरू हो चुका है। यह वर्ल्ड कप इंग्लैंड और वेल्स में खेला जा रहा है। वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में ही भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रिका को हराते हुए विजयी आगाज किया। पूरे भारत में इस जीत को लेकर शोर था तो वहीं मैच में धोनी के कीपिंग ग्लव्स पर बना बलिदान बैज भी ट्रेंड करने लगा था। धोनी के बलिदान बैज की चर्चा ना सिर्फ भारत में रही बल्कि इसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। लोगों की जहां इसे लेकर तारीफें मिलीं वहीं अब इस पर काफी विवाद बढ़ गया है। आईसीसी (ICC) ने धोनी के बलिदान बैज पहनने पर आपत्ति जताई है और इसे हटाने को कहा है। आईसीसी के इस आपत्ति पर बीसीसीआई (BCCI) सहित देश के लोग धोनी का समर्थन कर रहे हैं। इस बाबत लोग सोशल मीडिया पर आईसीसी को काफी ट्रोल कर रहे हैं।
MS is officer in special para military regiment and special forces, he is trained that symbol is all about balidhan. Let him wear it none of your business. @ICC #DhoniKeepTheGlove #DhoniKeepTheGloves #BalidaanBadge pic.twitter.com/zKmESox5Gz
— hithesh (@hithesh466) June 7, 2019
ट्रोल कर आईसीसी को लोग सलाह दे रहे हैं कि आप अपने काम से मतलब रखिए और अम्पायरिंग सुधारने पर फोकस करिए।
ICC should keep its nose out of this and focus on improving the quality of umpires… #DhoniKeepTheGloves https://t.co/FnUQ4NI4gk
— Isha ?? (@BonitaBidisha) June 6, 2019
एक यूजर ने आईसीसी को उसके नियमों की तरफ इशारा करते हुए लिखा-‘आईसीसी के नियमों के अनुसार कोई धार्मिक, राजनीतिक लोगो नहीं लगा सकते। धोनी के ग्लव्स पर बना लोगो इस नियम में ही नहीं आता तो वह क्यों इस हटाने को कह रही है। यह हमारे देश के गर्व की बात है।’ इसके साथ ही एक और यूजर ने लिखा-‘पाकिस्तान मैदान के बीच नमाज पढ़ सकती है तो फिर धोनी ये बैज क्यों नहीं पहन सकते। अगली बार से भारतीय टीम को मैदान में पूजा की थाली ले जानी चाहिए।’
#DhoniKeepTheGloves ICC never do such type of partiality Namaz by Pak in the ground allowed but Dhoni's gloves neither ethnic nor political than why it's not allowed Dear ICC , Balidan means sacrifice – the motto of the Indian Para Special forces pic.twitter.com/Q68lB7OlSb
— Purnodaya Karn (Madhav) (@PurnodayaRanjan) June 7, 2019
वहीं एक यूजर ने गेल को गलत आउट देने को लेकर आईसीसी को अंपायरिंग पर घेरते हुए लिखा-‘अंपायर गेल के विकेट पर नो बॉल देखने में असफल रही जबकि वह सारा ध्यान धोनी के बलिदान बैज पर लगाने में व्यस्त रही।’
3 times wrong umpire decisions for Gayle's wicket(2 times saved by DRS)in world's biggest cricket tournament which could hv resulted otherwise in #AUSvWI match & still @ICC is concerned about dhoni's gloves insignia which doesn't even violates any icc rules. #DhoniKeepTheGloves pic.twitter.com/scuDxiX6Cx
— Chandan (@chandan8559) June 7, 2019
बता दें कि बीसीसीआई ने आईसीसी को खत लिखकर जवाब दिया है। बीसीसीआई ने कहा कि धोनी ने कोई नियम नहीं तोड़ा है। बीसीसीआई की प्रशासकों की समिति (सीओए) के प्रमुख विनोद राय ने साफ कहा कि ‘धोनी विकेटकीपिंग के दौरान कृपाण चिह्न वाले दस्ताने पहनना जारी रख सकते हैं क्योंकि यह सेना से जुड़ा नहीं है। हमने आईसीसी से मंजूरी देने के लिये कहा है।’ राय ने कहा- ‘यह अर्द्धसैनिक बलों का चिह्न नहीं है इसलिए धोनी ने आईसीसी के नियमों का उल्लंघन नहीं किया है।’

