अखिल भारतीय हिंदू महासभा की आधिकारिक वेबसाइट गुरुवार (31 जनवरी, 2019) को हैक हो गई। सूत्रों के मुताबिक, टीम केरल साइबर वॉरियर्स नाम के हैकर समूह ने इसे हैक किया था। हैकर्स ने साइट के होमपेज पर लाल अक्षरों में लिखा था- हिंदू महासभा मुर्दाबाद। हिंदू संगठन की साइट ऐसे समय पर हैक की गई, जब महासभा की नेता पूजा शगुन पांडे ने बापू की 71वीं पुण्यतिथि पर उनके पुतले पर सांकेतिक गोली चलाई थी। यही नहीं, महंत ने एक कार्यक्रम के दौरान गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के फोटो पर फूल-माला भी चढ़ाया था।
महासभा की साइट https://www.abhm.org.in खोलने पर बैकग्राउंड पूरा काले रंग में नजर आ रहा था, जबकि सबसे ऊपर हैकरों के समूह का लोगो बना था। केरल साइबर वॉरियर्स नाम के समूह के लोगो में शेर और तिरंगा बना था, जबकि नीचे लिखा था- हिंदू महासभा मुर्दाबाद। हैकरों ने अपने बारे में बताते हुए लिखा- हैक्ड बाय GHO57_R007।
नीचे लिखा गया, “गांधी सही मार्ग पर चलने के लिए वैश्विक स्तर पर लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बने। सरकार को पूजा शगुन पांडे और उनके ‘गुंडों’ को राष्ट्रद्रोह के तहत जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए।” हैक हुई साइट के होमपेज पर सबसे नीचे लिखा था- हम किसी को माफ नहीं करते और नहीं भूलते हैं।
बापू के पुतले पर गोली चलाने से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की एक टीम अखिल भारतीय हिंदू महासभा के दफ्तर जा पहुंची, जहां से दो कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए थे। पुलिस के मुताबिक, गांधी पुलिस थाने में पूजा, उनके पति और 12 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 153-ए, 295-ए और 147 के तहत मामला दर्ज किया है। पुतला जलाने को लेकर स्पेशल पावर एक्ट के तहत भी पूजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
देखें, कैसे घटना का वीडियोः
#HinduMahasabha Leader Shakun Pandey celebrates #gandhideathanniversary by shooting his effigy in #Agra. Later Sabha leaders set effigy on fire & distribute sweets to celebrate assassination. @dgpup @Uppolice must take action against all Sabha leaders for anti-national activity. pic.twitter.com/hbjFSleZGZ
— Rahul Singh ?? (@rahulreports) January 30, 2019
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब टीम केरल वॉरियर्स ने अखिल भारतीय हिंदू महासभा की साइट हैक की हो। पिछले साल अगस्त में स्वामी चक्रपाणि के विवादित बोल को लेकर हिंदू संगठन की साइट हैक कर ली गई थी। स्वामी ने केरल बाढ़ त्रासदी के दौरान कहा था कि जो सूबे में बीफ का सेवन नहीं करते, सिर्फ उन्हीं की मदद की जानी चाहिए।