केरल स्थित महात्मा गांधी नेशनल फाउंडेशन ने बीयर की बोतल पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर छापे जाने पर नाराजगी जाहिर की है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसमें दखल देने की मांग की है। बता दें कि जिस बीयर की बोतल पर महात्मा गांधी की तस्वीर छपी है, वह इजरायल की एक बीयर कंपनी की है। रविवार को फाउंडेशन के अध्यक्ष एबी जे.जोस ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू को भी पत्र लिखकर इस मामले पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है।

गल्फ टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, संस्था के अध्यक्ष जोस ने बताया कि ‘उन्होंने एक टिक-टॉक वीडियो में देखा कि इजरायल में काम करने वाले एक भारतीय ने भारी मन से एक बीयर की बोतल हाथ में पकड़ी हुई है। इस बीयर की बोतल पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर छपी हुई थी। जिससे मेरी तरह दुनियाभर में लाखों गांधीवादी लोगों को दुख पहुंचा है।’ जोस के अनुसार, तेफेन इंडस्ट्रियल जोन में मालका ब्रेवरी में उक्त बीयर का निर्माण किया जा रहा है। इस बीयर की बोतलों पर दुनियाभर के मशहूर नेताओं की तस्वीर होती है। इसी में से एक पर गांधी जी की तस्वीर छपी है। गौरतलब है कि गांधीजी ने जीवनभर शराबबंदी के लिए संघर्ष करते रहे।

खबर के अनुसार, बीयर की बोतलों पर जो तस्वीरें छपी हैं, वो तेल अवीव में रहने वाले डिजाइनर अमिथ श्योमनी ने डिजाइन किया है। बीयर पर छपी बोतल में गांधी जी को चश्मा, टीशर्ट पहने हुए दिखाया गया हैं। साथ ही गांधीजी ने टीशर्ट के ऊपर एक ओवरकोट भी पहना हुआ है। फिलहाल महात्मा गांधी नेशनल फाउंडेशन ने बीयर की बोतल पर से गांधी जी की तस्वीर हटाने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि साल 2015 में इंग्लैंड में भी कनेक्टिकट बेस्ड क्राप्ट बीयर कंपनी ने भी गांधीवादी थीम का इस्तेमाल किया था। हालांकि विवाद बढ़ने पर कंपनी ने माफी मांग ली थी।