सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के एक छात्र का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, छात्र अपनी परीक्षा के लिए लेट हो रहा था। इसलिए ट्रैफिक से बचने के लिए उसने अनोखा जुगाड़ अपनाया और पैराग्लाइडिंग करके सीधे अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच गया। लोगों ने छात्र के तेज दिमाग की तारीफ की थी, अब शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने छात्र के लिए खास संदेश भेजा है, उन्होंने कहा है कि इस प्रेरणा लेने वाली बात है।

दरअसल, शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने एक्स पर पोस्ट कर महाराष्ट्र के उस छात्र के लिए हार्दिक संदेश दिया है जो परीक्षा केंद्र पर पैराग्लाइडिंग कर पहुंचा था। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह ट्रैफिक से बचने के लिए कॉलेज के लिए उड़ान भरा था। छात्र वाई तालुका के पसरानी गांव का रहने वाला है, उसका नाम समर्थ महानगाडे है, परीक्षा से कुछ मिनट पहले वह ट्रैफिक में फंसा गया था इसके बाद उसन दिमाग लगाया और पैराग्लाइडिंग का सहारा लिया।

नोएडा: छत पर खड़े होकर बारात देख रहा था ढाई साल का बच्चा, अचानक जा लगी गोली, पिता की गोद में तोड़ा दम

जैसे ही समर्थ का पैराग्लाइडिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, देवड़ा ने इसे एक्स पर शेयर किया और कहा कि छात्र का दृढ़ संकल्प “वास्तव में प्रेरणादायक” है। “मुझे यह बेहद पसंद आया! छात्र का दृढ़ संकल्प सच में प्रेरणादायक है। देवड़ा ने अपनी पोस्ट में कहा, ”छात्र को ढेर सारी सफलता की शुभकामनाएं।”

वायरल वीडियो में छात्र को अपने परीक्षा केंद्र के पास फिल्मी तरीके से उतरते हुए दिखाया गया है। वह कॉलेज बैग बांधे आसमान में उड़ते हुए दिख रहा है। पैराग्लाइडिंग करते हुए छात्र का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो देखकर लोग दंग रह गए। खैर, इस खबर पर आपकी क्या राय है?