महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव 2017 में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है। पार्टी ने ऐसे क्षेत्रों में भी जीत हासिल की है जहां अतीत में वो कभी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी थी। बीएमसी में 227 सीटों में से 226 सीटों के नतीजे आ गए हैं। शिवसेना को 84 सीटें मिली हैं। वहीं भाजपा 81 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही है। कांग्रेस के हाथ 31 सीटें लगी हैं। एनसीपी को 9, एमएनएस 7 और अन्य को 14 सीटें मिली हैं। नागपुर में बीजेपी ने 91 सीटें जीती हैं जबकि कांग्रेस को 23 सीटें हासिल हुई हैं। भाजपा नागपुर और नासिक में बहुमत हासिल करने का साथ ही पुणे, पिंपरी चिंचवाड, अकोला, अमरावती, सोलापुर और उल्हासनगर महानगरपालिकाओं में बढ़त हासिल करने में कामयाब रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इस परिणाम पर खुशी जताते हुए कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि ”यह 2017 की शानदार शुरुआत है। पहले ओडिशा में अभूतपूर्व समर्थन और अब महाराष्ट्र के लोगों की असीम शुभकामनाएं।”
सोशल मीडिया पर भी बीजेपी की जीत का असर दिख रहा है। बड़ी संख्या में बीजेपी समर्थकों ने विरोधियों पर चुटकी लेते हुए पोस्ट्स किए हैं। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट किया, ”भाजपा की विकासनीति एवं सबका साथ-सबका विकास की विचारधारा में विश्वास प्रकट करने के लिए मैं महाराष्ट्र की जनता का हृदय से अभिनन्दन करता हूं|” बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने लिखा, ”महाराष्ट्र में बाज़ी मारी है, उत्तर प्रदेश की अब बारी है।”
It has been a great start to 2017! First the unprecedented support in Odisha & now the overwhelming blessings from people of Maharashtra.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 23, 2017
भाजपा की विकासनीति एवं सबका साथ-सबका विकास की विचारधारा में विश्वास प्रकट करने के लिए मैं महाराष्ट्र की जनता का हृदय से अभिनन्दन करता हूँ |
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) February 23, 2017
महाराष्ट्र में बाज़ी मारी है, उत्तर प्रदेश की अब बारी है।
— Syed Shahnawaz Hussain (मोदी का परिवार) (@ShahnawazBJP) February 23, 2017
महाराष्ट्र निकाय चुनाव में भाजपा की अभूतपूर्व सफलता के लिए भाजपा के राष्ट्रीय व राज्य नेतृत्व एवं समस्त कार्यकर्ताओं को बधाई।
— Birender Singh (@ChBirenderSingh) February 23, 2017
महाराष्ट्र के परिणाम बताते है की "विश्वास का विकास"और "विकास का विश्वास" नये ज़माने में विजय का रास्ता प्रशस्त करता है ! @Dev_Fadnavis बधाई!
— Vinay Sahasrabuddhe (मोदी का परिवार) (@Vinay1011) February 23, 2017
2017 की शुरुवात धमाकेदार हो चुकी है
ओड़िसा के बाद महाराष्ट्र में विपक्ष
का सूपड़ा साफ
अब बारी यूपी की है
पूर्ण बहुमत निश्चित है।#UPWithBJP— Rishi Mishra (@RishiMishra_) February 23, 2017
अब तय कर लीजिए कि महाराष्ट्र में बड़ा भाई कौन है?
BJP-470
SS-215
CONG-99
NCP-108
MNS-16
OTH-61— JITEN PUGALIYA (@JITENPUGALIYA) February 23, 2017
महाराष्ट्र BMC चुनावों में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत की सभी संघियों , भक्तों और भाजपाइयों को बधाई ?
और विरोधियों से एक सवाल :
सूजी है ? ?— Ñ@®€$h jain. (@NareshSjain191) February 23, 2017
महाराष्ट्र के नतीजे तो झाकी है, यूपी में पूरी पिक्चर बाकी है! #खिलखिलाता_कमल
— Shankey Verma?? (@ShankeyVerma3) February 23, 2017
@hemantsharmasf उड़ीसा के बाद महाराष्ट्र के निकाय चुनाव के बाद कांग्रेस केवल जनता को हँसाने के लिए रह गयी है। @OfficeOfRG ???#BMCresults
— Chandra Singh Bohra (@Bora_Chandra) February 23, 2017
इसी बीच मनसे को 17 सीटें मीलीं बताओ महाराष्ट्र का नवनिर्माण करने चले थे
— The Great Bihari (@thegreatbihari) February 23, 2017
महाराष्ट्र में आये नतीजों के बाद एक बात तो साफ़ हो गयी है, अब कोई भी पार्टी सेना से सर्जिकल स्ट्राइक का सुबूत नहीं मांगेगी! ??
— RameShwar Malav (@rsmalav09011988) February 23, 2017
https://twitter.com/Chaudhary10dec/status/834773559482396672
महाराष्ट्र से कांग्रेस का बुरी तरह सूपड़ा साफ होने के बाद……
स्वच्छ्ता अभियान की एक और बड़ी कामयाबी मानी जानी चाहिए….#मन_की_बात ?
— SIDDHESH DIXIT ( MODI KA PARIVAR ) ? (@Siddheshbjp93) February 23, 2017
इससे पहले अपने ट्वीट में पीएम ने लिखा, ”कड़ी मेहनत, समर्पण और जमीन पर काम करने की वजह से, बीजेपी अब शहरी और ग्रामीण महाराष्ट्र में मजबूत शक्ति बन गई है। मैं महाराष्ट्र बीजेपी की पूरी टीम, सीएम देवेंद्र फणनवीस और राव साहब पाटिल (राज्य बीजेपी प्रमुख) को लोगों के बीच अथक काम करने के लिए बधाई देता हूं।”
Extremely thankful to the sisters & brothers of Maharashtra for reposing their faith in BJP & in politics of development & good governance.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 23, 2017
I congratulate the entire team of @BJP4Maharashtra, CM @Dev_Fadnavis & @raosahebdanve for working tirelessly among the people.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 23, 2017
मुख्मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नगरपालिका चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिली जबर्दस्त कामयाबी का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है। फडणवीस ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘चुनावी परिणाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशानिर्देशों का नतीजा है। मैं इस जीत के लिए महाराष्ट्र की जनता को धन्यवाद देता हूं।’
