द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर से CA Final और CA Inter परीक्षा का परिणाम 11 जुलाई को जारी किया गया था। मई सेशन की परीक्षा में महाराष्ट्र के डोंबीवली के रहने वाले योगेश ठोंबरे ने भी पेपर दिया था। जब रिजल्ट आया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दरअसल, योगेश ने सीए फाइनल की परीक्षा पास कर ली। उनकी यह सफलता उनकी मां के लिए दुनिया की सबसे बड़ी खुशी साबित हुई। योगेश की मां डोंबीवली में ही 25 साल से सब्जी बेच रही हैं। योगेश ने परीक्षा पास करने के बाद अपनी मां के लिए एक तोहफा लिया जिसे देख उनकी मां अपने आंसू नहीं रोक पाईं।

मां-बेटे का इमोशनल वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर मां-बेटे के इमोशनल मूमेंट का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। 45 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि योगेश अपनी मां को जैसे ही सीए परीक्षा पास होने की खबर सुनाता है तो वह खुशी से भावुक हो जाती हैं। मां-बेटे काफी देर तक गले लगे रहते हैं। वीडियो में योगेश अपनी मां की सब्जी की दुकान की ओर जाता हुआ दिखाई दे रहा है और उन्हें यह खबर दे रहा है। योगेश द्वारा अपनी उपलब्धि के बारे में बताने पर उसकी मां उसे गले लगाती हुई दिखाई देती है और रोने लगती है।

महाराष्ट्र के मंत्री ने शेयर किया वीडियो

इस वीडियो को महाराष्ट्र के लोक निर्माण विभाग के मंत्री रवींद्र चव्हाण ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, “तुम पर गर्व है, योगेश। गांधीनगर, डोंबिवली पूर्व में गिरनार मिठाई की दुकान के पास सब्जी बेचने वाले थोम्ब्रे मावशी के बेटे योगेश ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) बन गए हैं। योगेश ने कठिन परिस्थितियों में अपनी ताकत, दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत से यह शानदार सफलता हासिल की है। उनकी सफलता पर उनकी मां के आंसू लाखों के बराबर हैं। योगेश की जितनी भी तारीफ की जाए कम है।”

25 साल से सब्जी बेच रही हैं माता जी

बता दें कि इस उपलब्धि को हासिल करने में जितना कड़ी मेहनत योगेश की है उससे कहीं ज्यादा मेहनत और त्याग उनकी मां का है। योगेश की मां 25 साल से सब्जी बेचने का काम कर रही हैं। उन्होंने 200 रुपए उधार लेकर सब्जी का काम शुरू किया था। सीए बनने के बाद योगेश ने अपनी मां को एक साड़ी गिफ्ट की। इस दृश्य ने हर किसी की आंख में आंसू ला दिए।