महाराष्ट्र से दिल दुखाने वाली एक घटना सामने आ रही है। यहां एक तीन साल के बच्चे की कारखाने में दर्दनाक मौत हो गई। बच्चे की मौत बिस्किट बनाने वाली मशीन के बेल्ट में फंस जाने के कारण हुई। तीन साल मासूम अपना मां के साथ बिस्किट के कारखाने में गया था।
असल में मां बिस्किट के कारखाने में टिफिन पहुंचाने का काम करती थी। बच्चा भी मां के साथ जाने की जिद्द करने लगा। अक्सर ऐसा होता है कि बच्चे अपने-माता के साथ जाने की जिद्द करते हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि माता-पिता वर्किंग होते हैं तो सोचते हैं कि छोटे बच्चे के किसके भरोसे छोड़ें, ऐसे में वे बच्चे को अपने साथ ही लेकर चले जाते हैं, ताकि बच्चा उनकी आंखों के सामने रहे।
यह हादसा महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक बिस्किट के कारखाने में हुई। बच्चा मशीन की बेल्ट में फंस गया था। इस कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। मामले में पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार को अंबरनाथ में हुई। अंबरनाथ पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया ‘‘आयुष चौहान अपनी मां के साथ बिस्किट के कारखाने गया था, जहां उसकी मां टिफिन पहुंचाती है।
कारखाने में बच्चे ने मशीन की बेल्ट से एक बिस्कुट उठाने की कोशिश की और वह उसमें फंस गया। कारखाने के कर्मचारियों ने उसे बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’ देखते ही देखते मां के सामने उसके बेटे की मौत हो गई। हादसे के बाद मां का बुरा हाल है। अधिकारी ने आगे बताया कि पीड़ित के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है और दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है।
