झारखंड के दुमका में एक बच्ची को आग लगाकर उसे लहुलुहान कर दिया, अस्पताल में बच्ची को भर्ती करवाया लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। मौत से पहले बच्ची ने कहा था कि आरोपी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इस मुद्दे पर झारखंड में जमकर राजनीति हुई। मुख्यमंत्री ने मदद का आश्वासन दिया हालांकि राजनीतिक हालात के चलते इस मुद्दे पर जमकर विवाद हुआ और अब हनुमान गढ़ी के महंत राजूदास ने विवादित बयान दे दिया है।
महंत का विवादित बयान
एक वीडियो जारी कर महंत राजू दास ने कहा है कि झारखंड के एक सामान्य परिवार में रहने वाली बच्ची, जो पढ़ने में बहुत तेज थी वो कुछ बनना चाहती थी लेकिन शाहरुख नाम के युवक की उस पर नजर लग गई। निकाह करने से मना किया तो आग लगा दी और अस्पताल में उसकी मौत हो गई। उसने कहा था कि जैसे मैं तड़प-तड़प कर मर रही हूं उसी तरह उसे भी मरना चाहिए।
महंत राजू दास ने कहा है कि मैं राजूदास, हिंदू संगठनों से अपील किया हूं कि बच्ची को न्याय नहीं मिल पा रहा है। जो शाहरुख के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाकर मरेगा उसके लिए मैं 11 लाख रूपये इनाम घोषित करता हूं। कई उदाहरण देते हुए महंत राजू दास ने लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
ज्ञान प्राकश यादव नाम के यूजर ने लिखा कि वैसे आपके पास ग्यारह लाख रुपये आये कहां से? आप लोगों को बस दो वक्त की रोटी चाहिए फिर पैसे कहां से इकट्ठा कर लिया? हाथरस की बेटी भी हिन्दू थी,उसके लिए तो न्याय की मांग नहीं की कभी! मनीष कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि गुजरात में जिन आरोपियों की सजा माफ की गई क्या वो सही है?
दानिश खान नाम के यूजर ने लिखा कि ट्विटर पर मर्डर करने की सुपारी दी जा रही है? शादाब नाम के यूजर ने लिखा कि लगता है कि सभी का कानून से विश्वास उठ गया है। ये दुःखद है। मदन लाल मीना नाम के यूजर ने लिखा कि बिलकिस बानो के बलात्कारियों पर किसी ने इनाम घोषित कर दिया तो.?
बता दें कि झारखंड के दुमका जिले में शाहरुख नाम के युवक ने एक बच्ची पर रात में पेट्रोल डाल कर आग लगा दी थी। जिससे बच्ची बुरी तरह जल गई थी। आरोप है कि अच्छी स्वास्थय सुविधा ना मिल पाने के कारण बच्ची की जान चली गई। इसको लेकर झारखंड सरकार लोगों के निशाने पर आ गई थी और कई गंभीर प्रश्न प्रशासन पर उठाये गए थे।