Mahakumbh Stampede Viral Videos: प्रयागराज में 144 साल लगे महाकुंभ के दौरान बुधवार (29 जनवरी, 2025) को संगम पर “भगदड़ जैसी” स्थिति पैदा हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मौनी अमावस्या पर पवित्र स्नान के लिए बड़ी संख्या में तीर्थयात्री उमड़ पड़े थे। इस कारण ही हादसा हुआ।
बैरिकेड टूटने के बाद कुछ लोग घायल हो गए
मेले के लिए विशेष कार्य अधिकारी आकांक्षा राणा ने कहा, “संगम पर एक बैरिकेड टूटने के बाद कुछ लोग घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमें अभी तक घायलों की सही संख्या नहीं मिली है”। हालांकि, घटना के बाद सोशल मीडिया संबंधित वीडियोज से भर गया है।
यह भी पढ़ें – मौनी अमावस्या पर महाकुंभ-संगम तट पर भगदड़, कई लोगों की मौत; अमृत स्नान फिर शुरू करने का अखाड़ा परिषद ने किया ऐलान
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में लोग रोते-बिलखते और प्रशासन पर गुस्सा करते दिख रहे हैं। इसी बीच एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो इलाहाबाद हाइकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह का है, जिसमें वो ये आरोप लगाते दिख रहे हैं कि वीआईपी कल्चर के कारण मेले की व्यवस्था खराब हो रही है।
आम आदमी परेशान हो रहा है
वायरल वीडियो में अशोक सिंह ये कहते दिख रहे हैं कि प्रशासन खुद पूरी व्यवस्था खराब करने में लगा हुआ है। VIP ट्रीटमेंट के चक्कर में मेला डिस्टर्ब हो रहा है, इसकी भव्यता पर असर पड़ रहा है। ये केवल वीआईपी लोगों की गाड़ियों को अनुमति दी जा रही है। ये बात गलत है। आम आदमी परेशान हो रहा है। जबकि ये लोग हूटर बजा कर मेला क्षेत्र में घूम रहे हैं।
यह भी पढ़ें – ‘वहां ना कोई पुलिस थी और ना मदद के लिए कोई आया…’, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया महाकुंभ में भगदड़ के दौरान कैसे थे हालात
उन्होंने कहा, “वीआईपी कल्चर के चक्कर में मेले का सत्यानाश हो रहा है। ये सब अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस पर संज्ञान लें। वीआईपी कल्चर के चक्कर में गड़बड़ी हो सकती है। ये वीआईपी कौन हैं, जिनकी गाड़ियों को एंट्री की अनुमति दी जा रही है। पुलिस कमिश्नर और मेला अधिकारी इस तरह की प्रैक्टिस को रोकें अन्यथा आगे बहुत दिक्कत होगी।
यहां देखें वायरल वीडियो –
एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने रिएक्ट किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग अशोक सिंह की बात से सहमत दिख रहे हैं। एक यूजर ने टिप्पणी की, “कुंभ मेले में वीवीआईपी संस्कृति आम श्रद्धालुओं की कठिनाइयों को बढ़ा रही है। जहां लाखों श्रद्धालु आस्था के साथ किलोमीटरों पैदल चल रहे हैं, वहीं कुछ वीवीआईपी विशेष सुविधाओं का उपयोग कर रहे हैं। यह समानता और आस्था के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है प्रशासन से अपील है कि इस भेदभाव को रोके।”
गौरतलब है कि कई अन्य वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोग महाकुंभ की व्यवस्था को लेकर असंतुष्ट दिख रहे हैं। इन में कुछ यहां देखें –