महाकुंभ से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है, यहां एक अघोरी साधु को देखकर परिवार ने दावा किया है कि यह हमारे घर के सदस्य हैं, पत्नी का दावा है कि उनके पति 27 साल पहले लापता हो गए थे। परिवार डीएनए टेस्ट कराने की बात कह रहा है, पत्नी अपने दो बेटों को लेकर खोए हुए पति को पाने के लिए कुंभ पहुंच चुकी हैं, उनसे मिल चुकी हैं मगर कहानी अलग मोड़ ले चुकी है।

Budget 2025 India LIVE, FM Nirmala Sitharaman Speech in Hindi: Watch Here

खत्म हुई 27 साल की तलाश?

पीटीआई के अनुसार, झारखंड के एक परिवार ने दावा किया कि प्रयागराज में कुंभ मेले में उन्हें उनका खोया हुआ एक परिजन मिल गया है और इसके साथ ही 27 साल से जारी परिजन की तलाश अब समाप्त हो गई है। खोए हुए परिजन गंगासागर यादव अब 65 वर्ष के हैं और वह ‘अघोरी साधु’ बन गए हैं और अब उनका नाम बाबा राजकुमार है। उनके परिवार ने बताया कि 1998 में पटना की यात्रा के बाद गंगासागर लापता हो गए थे। उनकी पत्नी धनवा देवी ने अपने दो बेटों कमलेश और विमलेश की अकेले परवरिश की।

महिला प्रोफेसर ने क्लास में छात्र से की शादी, Video Viral होने पर बोलीं, ‘यह…’, सिंदूरदान-जयमाला देख लोगों ने पकड़ लिया माथा

साथी साध्वी के साथ मिले अघोरी

गंगासागर के छोटे भाई मुरली यादव ने कहा, ‘‘हम उन्हें दोबारा देखने की उम्मीद खो चुके थे लेकिन कुंभ मेले में गए हमारे एक रिश्तेदार ने गंगासागर जैसे दिखने वाले एक शख्स की तस्वीर ली और हमें भेजी। इसके बाद मैं, धनवा देवी और उनके दो बेटों के साथ कुंभ मेला पहुंचा।’’ मेले में पहुंचने पर परिवार का सामना बाबा राजकुमार से हुआ, लेकिन उन्होंने गंगासागर यादव के रूप में अपनी पूर्व पहचान स्वीकार करने से इनकार कर दिया। बाबा राजकुमार ने वाराणसी का साधु होने का दावा किया और उन्होंने और उनकी साध्वी साथी ने पूर्व के किसी भी संबंध से इनकार किया।

डीएनए टेस्ट कराने की बात आई सामने

हालांकि, परिवार अपने दावे पर अड़ा रहा क्योंकि बाबा राजकुमार पूरी तरह से गंगासागर यादव से मिलते जुलते हैं, यहां तक कि उनके माथे और घुटने पर चोट के हूबहू वैसे ही निशान मिले जो गंगासागर यादव के थे। मुरली यादव ने कहा, ‘‘हम कुंभ मेले के अंत तक इंतजार करेंगे और यदि आवश्यक हुआ तो डीएनए परीक्षण पर जोर देंगे। अगर परीक्षण में परिणाम मेल नहीं खाते तो हम बाबा राजकुमार से माफी मांगेंगे।’’ इस बीच, परिवार के कुछ सदस्य घर लौट आए हैं जबकि अन्य अभी मेले में ही हैं और बाबा राजकुमार और साध्वी पर कड़ी नजर रख रहे हैं।

Mahakumbh Stampede: ‘जो सोवत है सो खोवत है, उठें स्नान करें भगदड़ मच सकती है…’, हादसे से पहले ही कमिश्नर ने दी चेतावनी, अब Video Viral