Viral IITian Baba: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के महाकुंभ मेले में आकर्षण बन चुके आईआईटी बॉम्बे के पूर्व एयरोस्पेस इंजीनियर अभय सिंह को उनके अखाड़े से निकाल दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘आईआईटीयन बाबा’ कहे जाने वाले अभय को अपने गुरु महंत सोमेश्वर पुरी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के कारण जूना अखाड़े के शिविर और उसके आसपास के इलाकों में प्रवेश करने से बैन कर दिया गया था।
किसी के शिष्य भी नहीं थे अभय सिंह
हालांकि, जूना अखाड़े के एक सदस्य ने कहा कि वो उनके साथ जुड़े ही नहीं हैं। उन्होंने एनडीटीवी से कहा, “वो हमें बदनाम कर रहे थे। वो साधु नहीं, आवारा थे। वह टीवी पर कुछ भी कहते थे। अब उन्हें बाहर निकाल दिया गया।” सदस्य ने कहा कि वह किसी के शिष्य भी नहीं थे।
यह भी पढ़ें – ‘मेरी कोई गलती नहीं है…’, फफककर रो पड़ीं हर्षा रिछारिया, आखिर किस बात से इतनी दुखी हैं ‘Viral साध्वी’?
इधर, अखाड़े से निष्कासन पर ‘आईआईटीयन बाबा’ की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने आरोपों का खंडन किया है कि उन्हें अखाड़े से बाहर किया गया है। शुक्रवार को एक न्यूज चैनल से बात करते हुए उन्होंने अखाड़े के संतों पर उनके बारे में अफवाह फैलाने का आरोप लगाया।
लोग बकवास कर रहे हैं : अभय सिंह
सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर तीन लाख से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स वाले अभय ने कहा, “उन्हें लगता है कि मैं फेमस हो गया हूं और मैं उनके बारे में कुछ खुलासा कर सकता हूं, इसलिए वे दावा कर रहे हैं कि मैं सिक्रेट मेडिटेशन के लिए गया हूं। वे लोग बकवास कर रहे हैं।”
यह भी पढ़ें – ‘चार साल तक रिलेशनशिप में था पर…’, महाकुंभ आए IITian बाबा ने बताया क्यों ‘अच्छी जिंदगी’ छोड़कर संन्यास का चुन लिया रास्ता?
अभय, जिन्हें ‘इंजीनियर बाबा’ के नाम से भी जाना जाता है, मूल रूप से हरियाणा के निवासी हैं। उनका कहना है कि उन्होंने अध्यात्म के लिए विज्ञान का मार्ग छोड़ दिया। महाकुंभ में श्रद्धालुओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा था, “विज्ञान फिजिकल वर्ल्ड को समझने में मदद करता है, लेकिन इसका गहन अध्ययन शख्स को अध्यात्म की ओर ले जाता है। जीवन की सच्ची समझ आखिरकार व्यक्ति को अध्यात्म के करीब ले जाती है।”
क्यों आध्यात्म के मार्ग पर चल पड़े अभय?
महाकुंभ में आए 36 वर्षीय इस व्यक्ति ने दावा किया कि उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी की है। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया था कि किस तरह उनके माता पिता के बीच के वैवाहिक कलह ने उन्हें रिश्तों और दुनिया के प्रति खिन्न कर दिया और वो आध्यात्म के मार्ग पर चल पड़े।