महाकुंभ में संगम किनारे स्नान करने के लिए दुनियाभर से श्रद्धालुओं का तांता उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगा हुआ है। इन सभी के बीच लोगों की आस्था का केंद्र बन चुके महाकुंभ में कुछ लोग अश्लीलता फैलाने का काम कर रहे हैं। फिलहाल सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।
संगम किनारे तौलिया लपेट बनवाई रील
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक लड़की सिर्फ तौलिया लपेटे हुए संगम की ओर डुबकी लगाने के लिए बढ़ रही है। वीडियो को देखकर साफ पता चल रहा है कि ऐसा उसने सिर्फ रील बनवाने के लिए किया। इंटरनेट पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की सफेद रंग की एक तौलिया लपेटे हुए स्नान करने के लिए संगम की ओर बढ़ रही है। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोग काफी नाराज दिख रहे हैं। इस वीडियो को @meevkt नामक यूजर ने शेयर किया है।
वीडियो को लेकर लोगों में दिखी नाराज
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने इसकी लड़की को खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया है। एक्स पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि महाकुंभ की पावन धरा पर भी ये तमाशा शुरू हो गया है, इस मोहतरमा को थोड़ी सी भी शर्म नहीं आई कि आप एक धार्मिक आयोजन में आए हो कोई गोवा में बीच किनारे मौज मस्ती करने नहीं।
एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ये अर्धनग्न रील्स की बीमारी महाकुंभ तक पहुंच गई। एक अन्य यूजर ने कहा है कि भारत की यंग जनरेशन को ऐसे देखना दुर्भाग्यवश है। इन असमाजिक तत्वों ने श्रद्धा के महाकुंभ प्रयाग में भी गंध मचा दिया है।
कुछ दिन पहले इंडिया गेट का भी वीडिया आया था सामने
टॉवेल लपेटकर रील बनाने का यह आइडिया सबसे पहले इंडिया गेट पर कलकत्ता की एक मॉडल सन्नति मित्रा ने इख्तियार किया था। इस मॉडल ने भी इंडिया गेट पर भरी पब्लिक के सामने सिर्फ टॉवेल में ‘मेरे ख्वाबों में जो आए…’ गाने पर रील बनाई थी। इस रील को लेकर भी लोगों ने इस कदर नाराजगी जताई थी कि सन्नति मित्रा को 3 साल के लिए जेल में डालने की भी बात कर डाली थी
नोट: इस वीडियो को हम आपके साथ शेयर नहीं कर सकते।