Mahakumbh: 12 साल के लंबे इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इस साल पूर्ण कुंभ लगा है। महाकुंभ में देश विदेश से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। 13 जनवरी को शुरू हुए महाकुंभ में अभी तक एक कोरड़ से अधिक लोग पावनी गंगा में डुबकी लगा चुके हैं। जबकि करोड़ों लोग महाकुंभ में शामिल होने आए हैं।
महाकुंभ के जुड़े वीडियो भरा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
महाकुंभ में साधुओं, नागा बाबाओं, अघोरियों का जमावड़ा लगा हुआ है। देश के कोने कोने से साधु-संत महाकुंभ में शामिल होने पहुंचे हैं। जिधर नजर डालो उधर हिंदू धर्म की खूबसूरती और आस्था की छटा देखने को मिल जा रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म महाकुंभ के जुड़े वीडियो से भरे पड़े हैं।
कुछ वीडियो तो खूब वायरल हो रहे हैं। इन्ही वीडियो में से कुछ हम इस खबर के माध्यम से आप तक पहुंचाएंगे। देखें –
10 साल के नागा साधु पहुंचे महाकुंभ
प्रयागराज में लगे महाकुंभ में वैसे तो कई नागा साधु पहुंचे हैं, लेकिन इन सब के बीच एक महज 10 साल के नागा साधु काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वो एक यूट्यूबर से बात करते दिख रहे हैं।
यह भी पढ़े – कौन हैं महाकुंभ में आईं ‘सबसे खूबसूरत’ साध्वी, क्या है असली नाम, क्या करती हैं काम? सच जानकर हर कोई हैरान
यूट्यूबर उन्हें ये पूछता दिख रहा है कि क्या उन्हें ठंड नहीं लगती तो वो कहते हैं कि साधुओं को ठंड नहीं लगती। वो बर्फ से भी नहा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जब वे सात साल के थे तभी उन्होंने नागा बनने का निर्णय ले लिया था। तब से वो यही जिंदगी जी रहे हैं।
विदेशी श्रद्धालुओं ने सुनाई ‘ओम जय जगदीश हरे’
महाकुंभ का एक वीडियो जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है उसमें विदेशी श्रद्धालुओं भागवान विष्णु की आतरी ‘ओम जय जगदीश हरे’ गाते दिख रहे हैं।
साधुओं ने यूट्यूबर्स को सिखाई सबक
महाकुंभ से कुछ साधुओं के यूट्यूबर पर हमला करने के भी वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। वीडियो में वो यूट्यूबर जो उनसे बेफजूल सवाल कर रहे हैं वो उन्हें पीटते या उन पर गुस्सा करते दिख रहे हैं। इधर, सोशल मीडिया यूजर्स प्रशासन से ऐसे यूट्यूबर की कुंभ क्षेत्र में एंट्री लिमिटेड करने की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें – नहीं रहीं मां तो उनकी तस्वीर लेकर बाबा पहुंच गए महाकुंभ, फोटो के साथ ही गंगा मइया में लगाई डुबकी
यूरोप से आई महिला ने जमकर की तारीफ
महाकुंभ में देश ही नहीं विदेश से भी श्रद्धालु आए हैं। सनातन धर्म में रुचि रखने वाले इन लोगों ने पावनी गंगा में डुबकी लगाई और मोक्ष के लिए प्रार्थना की। उन्होंने क्या कुछ कहा, देखें –
जापान से आए श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
महाकुंभ में जापान से भी श्रद्धालु शामिल होने आए। सभी एक रथ पर सवार होकर कुंभ क्षेत्र में घूमते नजर आए। सभी जयकारे लगाते दिखे।
विदेशी युवतियों ने किया कालभैरवाष्टकम का पाठ
महाकुंभ में आई विदेशी युवतियों ने कालभैरवाष्टकम का पाठ किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने महिलाओं की जमकर तारीफ की।
विदेशी सैलानियों ने सुनाया शिव महामंत्र
महाकुंभ जो 12 साल बाद लगा है, देश के साथ-साथ विदेश के लोगों के लिए भी आस्था का केंद्र बना हुआ है। कई सारे विदेशी कुंभ में शामिल होने के लिए पहुंचे। वे भी भक्ति रस में डूबे दिख रहे हैं। कुछ विदेशी सैलानियों ने शिव महामंत्र सुनाया जिसका वीडियो वायरल हो गया।
फर्राटे से संस्कृत के श्लोक बोलता दिखा बच्चा
केवल व्यस्क ही नहीं, महाकुंभ में पहुंचे बच्चे भी भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं। महाकुंभ मेला 2025 में 9 वर्षीय बच्चे ने संस्कृत श्लोकों के गायन से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिसका वीडियो भी अब वायरल हो रहा है।
इन सब के अतिरिक्त इंफ्लूएंसर हर्षा रिछारिया का वीडियो-फोटो भी खूब वायरल हो रहा है। महाकुंभ 2025 की ‘सबसे खूबसूरत साध्वी’ शीर्षक के साथ वायरल हो रहे उसके वीडियो ने विवाद को जन्म दे दिया। इंटरनेट यूजर्स हर्षा को ट्रोल करने लगे ऐसे में आखिरकार उन्हें सामने आकर सफाई देनी पड़ी।
एक यूट्यूबर द्वारा हर्षा रिछारिया का इंटरव्यू तब चर्चा में आया, जब कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके आध्यात्मिकता को चुनने के फैसले की सराहना की और उन्हें महाकुंभ 2025 की ‘सबसे खूबसूरत साध्वी’ बताया।
वायरल वीडियो में हर्षा ने दावा किया कि वो पिछले दो सालों से साध्वी के तौर पर रह रही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने वेसटर्न कपड़ों में उनकी फोटो और प्राइवेट हॉलीडे की उनकी तस्वीरें शेयर कीं। इस कारण स्थिति को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया।
वायरल इंटरव्यू में हर्षा रिछारिया ने क्या कहा?
वायरल वीडियो में हर्षा रिछारिया को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्होंने शांति और सुकून के लिए साध्वी के तौर पर रहना शुरू किया। वायरल वीडियो में उनको रथ पर बैठे देखा जा सकता है, जब एक यूट्यूबर ने उनसे उनकी खूबसूरती और आध्यात्मिकता के मार्ग पर चलने के कारण के बारे में सवाल पूछे।
रिपोर्टर ने पूछा, “आप इतनी सुंदर हैं, कभी ऐसा मन नहीं किया कि साध्वी जीवन छोड़ दें?” इस पर हर्षा रिछारिया ने जवाब दिया, “मुझे जो करना था वो छोड़ के मैंने ये वेश धारण किया है।” उन्होंने यह भी कहा कि वो पिछले दो सालों से साध्वी के रूप में रह रही हैं और आध्यात्मिकता में शांति है।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया है, जहां कई लोगों ने उन्हें महाकुंभ 2025 में “सबसे खूबसूरत” साध्वी भी कहा है। वीडियो में उन्होंने अपने गुरु का भी जिक्र किया है, जिनके संपर्क में वो हैं। साथ ही ये भी बताया है कि वो उत्तराखंड से आई हैं।
हर्षा रिछारिया के इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के तुरंत बाद, सोशल मीडिया यूजर्स ने वेस्टर्न आउटफिट में उनकी पुरानी फोटोज शेयर कीं। कई लोगों ने उन्हें ‘नकली’ साध्वी कहा और महाकुंभ में आने के लिए उनके द्वारा किए गए हेवी मेकअप पर प्रकाश डाला।
वीडियो के कारण शुरू हुए विवाद पर हर्षा रिछारिया की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है। एबीपी की एक रिपोर्ट के अनुसार हर्षा ने कहा कि वो अभी साध्वी बनी नहीं हैं और ना ही उन्होंने दीक्षा ली है. बस लोगों ने उनकी वेशभूषा को देखकर ये नाम दे दिया. हर्षा ने कहा, ‘मैं साध्वी बनने की तरफ बढ़ रही हूं बनी नहीं हूं।’