Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में लगे महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। लोगों के बीच त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने की होड़ लगी हुई है। ऐसे में जो लोग संगम स्नान के लिए किसी कारणवश नहीं जा पा रहे वो वहां से आए जल को छिड़क-कर या उसे घर के पानी में मिला कर स्नान करके संतुष्टि कर रहे हैं। हालांकि, एक महिला ने तो हद ही कर दी।

फोन को पानी में डुबकी लगवाने लगती है महिला

महिला जो संगम में डुबकी लगाने के लिए गई थी, उसने अपने पति को ‘ऑनलाइन डुबकी’ लगवा दी। ‘ऑनलाइन डुबकी’ का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यूजर्स अचंभित हैं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में दिख रहा है कि महिला फोन पर वीडियो कॉल के जरिए अपने पति से बात कर रही है। इस बीच वो बात करते करते फोन को पानी में डुबकी लगवाने लगती है।

यह भी पढ़ें – अजब-गजब! संगम में डिजिटल डुबकी लगवा रहा ये शख्स, पूरी प्रक्रिया जानकर होगी हैरानी, Viral Video देख चकरा जाएगा सिर

वीडियो में देखा जा सकता है कि फोन को पानी में बार-बार डुबकी लगवाने के दौरान उसका पति वीडियो कॉल पर बना हुआ ही है। वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने मजेदार रिएक्शन दिया है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “अरे भाई कोई महाकुंभ जाए तो बताया, मुझे भी ऐसे ही पाप धोना है।” दूसरे यूजर ने लिखा,”सच कहते है कि औरत का दिमाग घुटना में होता है। ये तो गोपी बहू को टक्कर दे रही है।” तीसरे ने कहा,”ये तो कुछ नया तरीका हैं पाप धोने का।” वहीं, एक अन्य ने कहा,”बहुत बहुत बधाई आप के सारे पाप धुल के साफ़ हो गए हैं।”

यह भी पढ़ें – बाबू-सोना वाले जनरेशन में मिसाल है दादा-दादी का ये प्यार, महाकुंभ पहुंचे बुजुर्ग दंपति का प्रेम देख भर आएगा दिल, Viral Video

गौरतलब है कि बीते दिनों संगम में ‘डिजिटल डुबकी’ लगवाने वाला एक शख्स भी चर्चा का विषय बन गया था। इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में, एक शख्स ‘डिजिटल स्नान’ (पवित्र डुबकी) कराने का दावा कर रहा था। शख्स का कहना था कि 1,100 रुपये के शुल्क पर वो लोगों को डिजिटल स्नान करा दे। वो पहले व्हाट्सएप के जरिए भेजे गए भक्तों की तस्वीरें इकट्ठा करता था। फिर दूरदराज के भक्तों की तस्वीर की एक प्रति निकाल कर उसे पवित्र जल में विसर्जित करके उनकी आत्मा को शुद्ध करने का दावा करता था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…