मध्य प्रदेश के विदिशा में एक खुले पड़े 60 फीट गहरे बोरवेल में सात वर्ष का बच्चा गिर गया था, जिसे अब निकाल लिया गया है। लोकेश नाम के बच्चे को बोरेबल से निकाले जाने के बाद मेडिकल टीम तुरंत उसे लेकर अस्पताल गई है लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। अस्पताल में डॉक्टरों की टीम पूरी तरह से तैयार थी, बच्चे के पहुँचते ही उसे जरूरी इलाज उसे दिए जाने की वयवस्था की गई थी।
लोकेश को बाहर निकालने के लिए लगभग 24 घंटे तक ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी है। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मंगलवार सुबह 11.30 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी रहीं। जानकारी के अनुसार, 4 जेसीबी और 3 पोकलेन मशीन रात भर खुदाई करती रही। बता दें कि 7 साल का लोकेश नाम का बच्चा, 60 फीट गहरे बोरेबल में 42 फीट पर फंसा हुआ था।
रेस्क्यू में जुटे अधिकारियों ने बताया कि खुदाई के दौरान बच्चा बोरवेल में और नीचे खिसक गया, इसलिए उन्हें गड्ढे की गहराई बढ़ानी पड़ी। सुबह छह बजे तक 46 फीट गड्ढा खोदा जा चुका था, इसके बाद पांच फीट और खुदाई की गई। फिर सुरंग बनाने का काम शुरू किया गया. और करीब साढ़े 11 बजे बच्चे को बोरवेल से निकाला जा सका है