MP News: मध्य प्रदेश के रीवा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने मरे हुए पति के स्पर्म (Sperm) को सुरक्षित रखने के लिए अजीबोगरीब रिक्वेस्ट किया, जिससे संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल के डॉक्टर और पुलिस असमंजस की स्थिति में आ गए।

सड़क हादसे में हो गई थी पति की मौत

दरअसल, एक दुखद घटना महिला के पति, जितेंद्र सिंह गेहरवार की शादी के महज चार महीने बाद ही एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। ऐसे में जब पुलिस ने सारी फॉर्मेलिटी पूरी करने के बाद जितेंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया, तो पत्नी ने ये अनुरोध किया।

यह भी पढ़ें – MP News: ‘साथ रहना चाहता था…’, खंडवा में शख्स ने की आत्महत्या, आखिरी वीडियो मैसेज में पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप

पति की मौत से टूट चुकी पत्नी ने पहले तो पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया। हालांकि, बाद में वो एक अनोखी मांग लेकर अस्पताल पहुंची। उसने अपने मरे हुए पति के स्पर्म को सुरक्षित रखने का अनुरोध किया ताकि वो उनके बच्चे को जन्म दे सके और उनकी यादों को जीवन भर संजोए रख सके।

डॉक्टरों ने बताया रिक्वेस्ट नहीं मानने का कारण

चूंकि पति की मौत को 24 घंटे से अधिक समय बीत चुका था, इसलिए डॉक्टरों ने महिला को बताया कि ये प्रक्रिया संभव नहीं है। फोरेंसिक विभाग के प्रमुख डॉ. रजनीश कुमार पांडे ने बताया, “मौत के 24 घंटे के भीतर स्पर्म को सुरक्षित रखा जाना चाहिए। इस समय सीमा के बाद, ये असंभव हो जाता है। इसके अलावा, हमारे पास ऐसी प्रक्रिया के लिए संसाधन नहीं हैं।”

यह भी पढ़ें – Bhopal IT Raid: पूर्व कांस्टेबल ने 7 साल की नौकरी में कैसे बनाई करोड़ों की संपत्ति, पढ़ें ‘मालदार हवलदार’ की Inside Story

इधर, इनकार से निराश महिला ने अस्पताल में हंगामा किया। डॉक्टरों और पुलिस को उसे शांत करने के लिए काफी कोशिश करनी पड़ी। आखिरकार, महिला पोस्टमार्टम के लिए राजी हो गई और पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंप दिया गया।

इमोशनल तौर पर एक तनावपूर्ण स्थिति

संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अतुल सिंह ने कहा, “यह इमोशनल तौर पर एक तनावपूर्ण स्थिति थी क्योंकि महिला ने अपनी शादी के चार महीने बाद ही अपने पति को खो दिया था। वो अपने पति की याद को बच्चे के जन्म के ज़रिए ज़िंदा रखना चाहती थी। हालांकि, समय की देरी ने प्रक्रिया को असंभव बना दिया।”