लंदन के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में शामिल हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने पूरे देश में केरोसिन छिड़क दिया है, एक चिंगारी निकलते हुए पूरे देश में आग लग जाएगी। इस पर बीजेपी के नेताओं ने पलटवार किया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तो उन्हें एक असफल नेता कह दिया है।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश में भारत के सबसे असफल और निराश राजनेता हैं। कोई भी राजनेता देश के खिलाफ टिप्पणी नहीं करता जैसा कि राहुल गांधी विदेशी जमीन पर करते हैं। जब मनमोहन सिंह पीएम थे, मैं अमेरिका की यात्रा पर था, वहां पत्रकारों ने मुझसे पूछा कि क्या भारत के पीएम कम उपलब्धि वाले हैं, मैंने कहा कि वह भारत के पीएम हैं, न कि केवल कांग्रेस के और भारत के पीएम अंडर-अचीवर नहीं हो सकते हैं। विदेश में रहकर हमने कभी देश की आलोचना नहीं की।’
लोगों की प्रतिक्रियाएं: संदीप कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘राहुल गांधी को BJP वाले गंभीरता से नहीं लेते और राहुल गांधी के बारे में बिना बोले एक शब्द रह भी नहीं सकते। बात-बात पर राहुल गांधी पर टिप्पणी करनी पड़ जाए तो समझ जाओ कि राहुल गांधी इनके लिए कितने मायने रखते है।’ सुमित नाम के यूजर ने लिखा कि ‘और एक असफल और निराश नेता जब भी सरकार की आलोचना कर देता है तो पूरे IT सेल और पूरे केंद्रीय मंत्रिमंडल तिलमिला क्यों उठते है।’
प्रदीप गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अटल बिहारी वाजपेयी, आडवाणी और जोशी दशकों तक विपक्ष में रहे, अपना चुनाव भी मुश्किल से जीत पाते ।थे शिवराज सिंह चौहान के हिसाब से तो ये सारे असफल, निराश और हताश थे।’ अशोक शेखावत नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मुख्यमंत्री जी के अपने प्रदेश का बुरा हाल है, लेकिन इसके बारे में कुछ नहीं कहेगें ,लोग मुख्यमंत्री को असफल और निराश बता रहे है।’
पंकज नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सर आप सही कह रहे हो। कांग्रेस की सरकार गिरा कर आप सरकार बनाने में सफल हुए तो राहुल गांधी को सरकार बचाने में असफल ही माना जाएगा।’ शीतल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘राहुल गांधी जी का एक हमला मोदी सरकार पर होता है तो सम्पूर्ण सरकार पीछे पड़ जाती है, ये समझ में आता है कि डर क्यों है?’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘इसी असफल और निराश नेता के ट्वीट करते ही पूरी पार्टी प्रेस कांफ्रेंस करने में जुट जाती है।’
बता दें कि लंदन के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि हम बीजेपी से लड़ रहे हैं उन्हें समझना होगा कि हम एक पार्टी से नहीं लड़ रहे बल्कि हम संस्थानों के पूरे स्ट्रक्चर से लड़ रहे हैं। जिस पर एक संगठन, बीजेपी की विचारधारा का कब्जा हो चुका है। मीडिया पर कंट्रोल और धुव्रीकरण के कारण ही कांग्रेस हार रही है। राहुल गांधी ने कहा कि भारत में उन संस्थानों पर हमले हो रहे हैं, जिन्होंने राष्ट्र का निर्माण किया है।
