होली के मौके पर अनेक लोगों ने होली खेलने की अपनी फोटो सोशल मीडिया पर डाली। ऐसे में राजनेता भी कहां किसी से पीछे रहने वाले थे। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने भी होली की एक जैसी अपनी तीन फोटो सोशल मीडिया पर डाली। यह तस्वीर मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विवटर हैंडल से पोस्ट की गई।

तस्वीर पोस्ट होने के बाद से ही तेजी से वायरल हो गई। लोग सोशल मीडिया पर सीएम की खिंचाई करने लगे। सीएम की तस्वीर को 834 बार री-ट्वीट किया गया। @SmokingSkills हैंडल से एक यूजर ने पॉपिन्स टॉफियों की रंगबिरंगी तस्वीर पोस्ट की। वहीं @IshwarKhodani ने लिखा कि ऐसा लग रहा है आइने के सामने खड़े होकर खुद ही लगा लिया है।

सीएम कमल नाथ की तस्वीर के साथ पीएम मोदी की फोटो कर कुछ यूं किया ट्रोल (ट्विटर स्किनशॉट)

एक अन्य यूजर @chiraindi ने लिखा चाचा ये डिजाइन पक्का पप्पू बना कर गया होगा। @GabbbarSingh यूजर ने दूरदर्शन चैनल की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, लगता है सर आपका सिगनल चला गया है। @RupeshAgarwall ने लिखा कि अकेले ही होली खेल लिया क्या कमल नाथ जी।

@jatanacharya यूजर ने लिखा, #HappyHoli लेकिन अगली बार कोई ढंग का मेकअप आर्टिस्ट ढूंढ़ना। यह मेकअप बिलकुल भी वास्तविक नहीं लग रहा। @rcgarg7 ने लिखा, खेत मे लगाया जाता है कि जानवर रात में देखकर डर जाएं और फसल न खाएं। @KKK78888 ने पीएम की एक फोटो पोस्ट करने के साथ ही लिखा है, नरेंद्र मोदी की छिपी हुई कला।

सीएम ममता बनर्जी की तस्वीर पोस्ट कर लोगों ने उड़ाया मजाक (स्क्रीनशॉट ट्विटर)

@KKK78888 ने लिखा कि ये मेकअप कुछ ज्यादा नहीं हो गया। जब कोई वोटरों को बेवकूफ बनाने के लिए होली खेलता है तभी इस तरह का रंग लगाता है।

@sanjiv809026 यूजर ने लिखा, रेगिस्तानी छिपकली लग रहे हो, जिसे बहुत दिनों के बाद माल पानी मिला हो। @_rk47 ने लिखा कि चचा की डिजाइनदार होली… पूरा मुंह रंग दिया,मजाल कुर्ता पर रंग गिर जाए। @Pagal_aurat ने भी पीएम मोदी की फोटो ट्वीट कर लिखा ये मोदी जी सबको होली खिलवा कर ही मानेंगे। @HARSHITHA183 यूजर ने लिखा कि यह फोटोग्राफर ऑस्कर डिजर्व करता है। @HARSHITHA183 ने ममता गांधी की तस्वीर पोस्ट कर लिखा अब ये क्या कर रही हैं।