Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के कटनी के एक बाल गृह में दो साल से रह रहा नौ साल का एक बच्चा आखिरकार बुधवार रात गुना में अपने परिवार से मिल गया। विशेष किशोर पुलिस इकाई (एसजेपीयू) और स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं की कोशिशों से यह री-यूनियन संभव हो पाया है। गुना में अपने परिवार से बिछड़ने के बाद, यह लड़का जून 2023 में कटनी पहुंचा था। उस समय उसकी उम्र मुश्किल से सात साल थी और उसे आशा किरण बाल गृह में भर्ती कराया गया था।

बच्चे ने घर ले जाने की गुहार लगाई

काउंसलिंग के दौरान, उसने बार-बार “गुना” का जिक्र किया और घर ले जाने की गुहार लगाई। पुलिस के अनुसार, वह इतना निराश था कि उसने खुद को नुकसान पहुंचाने की भी कोशिश की। इसी साल 15 जुलाई को, कटनी के महिला एवं बाल विकास विभाग ने एसजेपीयू गुना को बच्चे के बारे में सूचित किया। इकाई प्रभारी अनिल सिंह तोमर ने विभिन्न थानों में गुमशुदगी के रिकॉर्ड की जांच की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

पंपकर्मी से इस बात को लेकर भिड़ गई युवती, जमकर की मारपीट, गोरखपुर में पेट्रोल पंप पर बवाल का Video Viral

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार अगस्त 2024 में, लड़के को कुछ समय के लिए गुना लाया गया, लेकिन वह किसी को पहचान नहीं पाया और उसे कटनी लौटना पड़ा। उसकी दुर्दशा से परेशान होकर, तोमर ने सोशल एक्टिविस्ट के साथ एक टीम बनाई, जिन्होंने गुना के गांवों में उसकी तस्वीरें दिखाना और सोशल मीडिया पर उसकी जानकारी शेयर करना शुरू किया।

इन कोशिशों को धरनावदा थाना अंतर्गत हरिपुरा (टोडी) गांव में सफलता मिली, जहां स्थानीय लोगों ने बच्चे को पहचान लिया। उसके दादा ने पुष्टि की कि जब उसके माता-पिता महाराष्ट्र में काम करते थे, तब बच्चा उनके साथ रहता था। वो बच्चा दो साल पहले लापता हो गया था और उसका पता न चलने पर परिवार ने उसे मृत मान लिया था।

दादा के माध्यम से संपर्क किए गए पिता, अपने बेटे की तस्वीर देखकर रो पड़े और उसकी पहचान की पुष्टि की। लड़के ने भी अपने पिता की तस्वीर पहचान ली और रोने लगा। इसके बाद बच्चे को औपचारिक रूप से गुना वापस लाया गया और बुधवार रात एसपी अंकित सोनी की मौजूदगी में उसके परिवार से मिला दिया गया। भावुक होकर, लड़का दौड़कर अपने मां-पिता और दादा की बाहों में समा गया।

दिव्यांग पति का बच्चों की तरह ख्याल रखती दिखी महिला, व्हीलचेयर से गोद में उठाया और फिर…, Viral Video देख भावुक हो गए यूजर्स

इंटरनेट पर वायरल रहे रीयूनियन के वीडियो ने यूजर्स को भावुक कर दिया है। वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “पुलिस ने वो करके दिखा दिया जिसकी उम्मीद आपने छोड़ दी थी। धन्यवाद कप्तान साहब और सभी पुलिस के जवानों का जिन्होंने एक मां का बच्चा वापस ला कर दिया।” एक अन्य यूजर ने कहा, “भगवान किसी ना किसी रूप में आ कर हमें अपनों से मिलवा ही देते हैं।”