प्रेमिका से मिलने आधी रात को प्रेमी पहुंचा मगर तभी घरवालों को शक हो गया, इसके बाद वह छिपने के लिए दिमाग लगाया औऱ ऐसी जगह जा छिपा जहां किसी ने कल्पना नहीं की होगी मगर उसे लेने के देने पड़ गए। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लोगों का कहना है कि दिमाग भी ऐसा लगाया कि फेल ही हो गया। मामला राजस्थान का बताया जा रहा है, हालांकि जनसत्ता इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

रेलवे स्टेशन पर चेहरा ढककर चुपचाप रोता दिखा शख्स, दर्द में आंसू छिपाने की करता रहा कोशिश, Viral Video देख फट जाएगा कलेजा

वायरल वीडियो के अनुसार, राजस्थान में एक लड़का रात में अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा, लेकिन परिवार के जाग जाने पर वह कूलर के अंदर छुप गया। परिजन ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर कलेश हुआ, वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मजेदार घटना में एक युवक ने खुद को एक अजीबो-गरीब हाल में पाया जब उसने रात में अपनी प्रेमिका के घर जाकर उससे मिलने की कोशिश की। जैसे ही वह लड़की से मिलने के लिए घर में घुसा, चीजों ने अलग मोड़ ले लिया।

शेर ने शावक को मारा पंजा, शेरनी ने जंगल के राजा को जड़ा ऐसा थप्पड़, बोलती हो गई बंद; पारिवारिक लड़ाई का क्यूट Video Viral

उस शख्स ने अपनी प्रेमिका के परिवार से बचने के लिए छिपने के लिए अजीब तरकीब लगाई, ऐसी जगह का सहारा लिया जो उल्टा पड़ गया। असल में शख्स एक घरेलू कूलर के अंदर जा छिपा। इस हास्यास्पद घटना को कैद करने वाले एक वायरल वीडियो में शख्स को कूलर के अंदर छिपा हुआ देखा जा सकता है।

यह साफ नहीं है कि क्या परिवार के लोगों को उसकी उपस्थिति के बारे में पता था या क्या उन्होंने उसे संयोग से खोज लिया था, इस वीडियो ने एक बार फिर इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। वायरल वीडियो को देखने के बाद कुछ ने कमेंट किया कि बेचारे शख्स को पीटा जाएगा, अन्य लोग इस बात से हैरान रह गए कि उसने खुद को कूलर के अंदर कैसे फिट कर लिया।