Election Results 2019: लोकसभा चुनाव 2019 में नरेंद्र मोदी को मिले प्रचंड बहुमत के बाद सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि अमेरिका के न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में एक व्यक्ति हवा में पैसे उड़ा रहा है और लोग उस पैसे को लूट रहे हैं। पैसे लूटने के लिए लोग एक दूसरे को धक्का दे रहे हैं। जिससे जितना बन रहा है, वह उतना लूट रहे हैं। इस वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि अमेरिका में रहने वाले एक भारतीय करोड़पति ने पीएम मोदी की जीत की खुशी में करीब 1 लाख डॉलर उड़ा दिए।
टि्वटर हैंडल @tikam53 यूजर टिकम नरीआनी ने 24 मई 2019 की सुबह 9 बजकर 28 मिनट पर वीडियो ट्वीट कर कहा, “यह घटना आज न्यूयॉर्क के 47 स्ट्रीट (डायमंड मार्केट) के पास हुई जहां मोदी की जीत पर भारतीय ने 100,000 डॉलर उड़ा दिए। वीडियो में देखिए कि भारतीय करोड़पति किस तरह से पैसे उड़ा रहे हैं।”
Happened today on 47 street ( Diamond Market) New York $100,000 given away. in ref to modi victory .. see how this millionaire Indian doing .. pic.twitter.com/HChNPayZ2d
— tikam nariani (@tikam53) May 24, 2019
हालांकि, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और वाट्सअप पर तेजी से शेयर किए जा रहे है, इस वीडियो की सच्चाई कुछ और है। इस वीडियो में जो व्यक्ति पैसे उड़ाते दिख रहा है, वह अमेरिकन रैपर है, जिसका नाम ‘द गॉड जोए कुश’ है। यह एक भारतीय व्यवसायी नहीं है, जैसा कि वीडियो में दावा किया जा रहा है। दूसरी बात ये कि जोए कुश ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर करीब एक सप्ताह पहले शेयर किया था, जब भारत में हुए लोकसभा चुनाव का रिजल्ट भी नहीं आया था। और तीसरी बात ये कि वीडियो में दावा किया गया कि 1 लाख डॉलर उड़ाए गए, लेकिन हकीकत में 5 हजार डॉलर उड़ाए गए।”
बता दें कि लोकसभा चुनाव में एनडीए और भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अकेले भाजपा ने 303 सीट पर जीत हासिल की है, जो बहुमत से काफी ज्यादा है। बहुमत के लिए सिर्फ 272 सीटों की जरूरत होती है। नरेंद्र मोदी को मिले पूर्ण बहुमत के बाद पूरे भारत में लोग तरह-तरह से खुशी का इजहार कर रहे हैं। कहीं चायवाले मुफ्त में चाय पिला रहे हैं तो कहीं ऑटो वाले मुफ्त में यात्रा करवा रहे हैं।