तेलंगाना के कांग्रेस सांसद अनुमूल रेड्डी (Congress MP Anumul Reddy) और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Lok Sabha Speaker) के बीच सदन में हुई बहस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कांग्रेस सांसद पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के एक बयान का जिक्र कर अर्थव्यवस्था पर सवाल पूछने जा रहे थे लेकिन ओम बिरला ने उन्हें बयान को कोट करने से मना किया लेकिन वह नहीं माने और इसके बाद ओम बिरला (OM Birla) भड़क गए और सभी सदस्यों को चेतावनी दे डाली।

कांग्रेस सांसद और स्पीकर के बीच हुई बहस

तेलंगाना के कांग्रेस सांसद अनुमूल रेड्डी (Congress MP Anumul Reddy) ने प्रश्नकाल के दौरान कहा, “नरेंद्र मोदी जी जब मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने कहा था कि रुपया ICU में पड़ा है, देश के दुर्भाग्य है कि सरकार को देश की चिंता है और ….” कांग्रेस सांसद के इतना बोलते ही ओम बिरला (OM Birla) ने कहा कि आप अपना सवाल पूछिए, ये आपका सवाल है क्या? जवाब में कांग्रेस सांसद ने कहा कि जी मैं सवाल ही पूछ रहा हूं।

इसके बाद फिर कांग्रेस सांसद (Congress MP Lok Sabha) ने पीएम मोदी के बयान को पढ़ना शुरू किया तो ओम बिरला ने फिर टोक दिया। इस पर कांग्रेस सांसद अनुमूल रेड्डी ने कहा कि आप मुझे टोक नहीं सकते! इसके बाद ओम बिरला भड़क गए और कांग्रेस सांसद का माइक भी बंद हो गया।

भड़क गए स्पीकर ओम बिरला

ओम बिरला ने कांग्रेस सांसद को बैठने के लिए कहा तो भी वह बोलते रहे। इसके बाद उनका माइक बंद कर दिया गया और लोकसभा स्पीकर ने कहा, “सभी सदस्यों को समझा दीजिये कि स्पीकर पर यह टिप्पणी न करें कि रोक-टोक नहीं कर सकते, ये मेरा अधिकार है। समझ गये ना? ऐसा कभी नहीं होगा, सभी को बता रहा हूं। आप सवाल पूछिए, आपको जवाब मिलेगा। सवाल पूछने का सबको अधिकार है।” इस पर सांसद अनुमूल रेड्डी ने कहा कि हमारी रक्षा करना आपकी जिम्मेदारी है।

सुप्रिया श्रीनेत ने स्पीकर पर उठाया सवाल

इस वीडियो को शेयर कर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने लिखा कि स्पीकर महोदय, सदन में जितना हस्तक्षेप करने का अधिकार आपका है एक सांसद होने के नाते उतना ही सदन में बोलने का अधिकार अनुमूल रेड्डी जी का है। इसी वीडियो के 1.10 मिनट पर उनका माइक क्यों बंद किया गया? और मोदी जी के पुराने वक्तव्य को बोलना कबसे प्रतिबंधित हो गया? @atulmishra70 यूजर ने लिखा कि प्रश्न पूछने के बहाने कटाक्ष करने का प्रयास, क्या संसद की यही गरिमा है। अध्यक्ष महोदय ने बिलकुल सही कदम उठाया।

@imranjeetroy यूजर ने लिखा कि इनके पास अधिकार है। जनता के चुने हुए प्रतिनिधि देश के प्रधानमंत्री से सवाल पूछे तो उनको यह अपना अधिकार बताकर रौद्र रूप दिखाएं और उनका माइक बंद करा दें। यह कौन सा तानाशाही चल रही है देश में? @VrijendraUpadh2 यूजर ने लिखा कि संसद कैसे चलेगी , किसे कितना समय दिया जाना है, यह स्पीकर का अधिकार है। एक सांसद के अधिकारों और स्पीकर के अधिकारों में कोई तुलना नहीं हो सकती!