Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण का मतदान हो चुका है। राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं। चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं ने भाषा की मर्यादा तोड़ी ही है अब गैर राजनीतिक लोग भी बदजुबानी करते नजर आ रहे हैं।ताजा मामला यह है कि फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने कन्हैया कुमार की तुलना आतंकवादी से की है। बेगुसराय से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के टिकट पर चुनावी ताल ठोक रहे जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने एक ट्वीट किया जिसके बाद अशोक पंडित ने जवाब देते हुए यह टिप्पणी की।
कन्हैया ने लिखा था- ये लड़ाई पढ़ाई और कड़ाही के बीच है- एक तरफ़ वे लोग हैं जो पढ़-लिखकर अपना और देश का भविष्य बनाना चाहते हैं तो दूसरी तरफ़ वे जो इन पढ़े-लिखे युवाओं से 200 रु दिहाड़ी पर पकौड़ा तलवाना चाहते हैं। किसी इंजीनियर का मजबूरी में खलासी बनना रोज़गार नहीं,बल्कि सरकारी नीतियों का अत्याचार है।
ये लड़ाई पढ़ाई और कड़ाही के बीच है- एक तरफ़ वे लोग हैं जो पढ़-लिखकर अपना और देश का भविष्य बनाना चाहते हैं तो दूसरी तरफ़ वे जो इन पढ़े-लिखे युवाओं से 200 रु दिहाड़ी पर पकौड़ा तलवाना चाहते हैं। किसी इंजीनियर का मजबूरी में खलासी बनना रोज़गार नहीं,बल्कि सरकारी नीतियों का अत्याचार है।
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) April 16, 2019
जिसके जवाब में अशोक पंडित ने लिखा है- तू तीनो categories में नहीं आता क्योंकि तू देश को टुकड़े टुकड़े करना चाहता है ! तू एक आतंकवादी से कम नहीं है ! यह देश तुझे माफ़ नहीं करेगा ! डिपॉज़िट तो ज़ब्त होना ही तेरा !
तू तीनो categories में नहीं आता क्योंकि तू देश को टुकड़े टुकड़े करना चाहता है ! तू एक आतंकवादी से कम नहीं है ! यह देश तुझे माफ़ नहीं करेगा ! डिपॉज़िट तो ज़ब्त होना ही तेरा ! https://t.co/g3bSx2Cyp5
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) April 16, 2019
बिहार में है 40 लोकसभा सीटें
बिहार में लोकसभा सीटों की कुल संख्या 40 है। सात चरण के मतदान में बिहार के अलग-अलग हिस्सों में वोट डाले जाएंगे। 19 मई को चुनाव की समाप्ति के बाद 23 मई को मतों की गिनती होगी और परिणाम सामने आएंगे।

